रास्ता रोककर राहगीरों से लूटपाट करने वाले  दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,

खबर शेयर करें

जांजगीर चांपा  के अकलतरा थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर राहगीरों से लूटपाट करने वाले  दो आरोपी अमन कुमार साहू निवासी कोनी जिला बिलासपुर और सूरज कुमार घृतलहरें ग्राम अमोरा जांजगीर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं लूट के लिए सामनों को बरामद किया गया है। लूट की घटना के अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े..  युवक को शादी डॉट कॉम पर एक खूबसूरत युवती मिली और शादी का झांसा देकर उसने उसे 48 लाख रुपये को चूना लगा दिया

जानकारी अनुसार, 24 जनवरी  2025 की रात 8.20 बजे को बिलासपुर की रहने वाली युवती से नेशनल हाईवे 49 ग्राम अमरताल के गोदाम के पास उसकी एक्टिवा गाड़ी और एक आईफोन 15  दोनों की कीमत करीबन 1 लाख 85 हजार रुपए की अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए थे। इसी तरह ग्राम किरारी निवासी नारद कश्यप की बाइक एचएफ डीलक्स और वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए गए।

इसे भी पढ़े..  रायपुर : वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी ने किया 'महतारी शक्ति ऋण योजना' लॉन्च

जिस पर साइबर टीम और अकलतरा पुलिस टीम ने हाईवे रोड और आस-पास गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर दो संदेही अमन कुमार साहू कोनी जिला बिलासपुर और सूरज कुमार घृतलहरे फोकट पारा थाना मुलमुला की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम की बात को स्वीकार किया।

इसे भी पढ़े..  दंतेवाड़ा जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान जख्मी

लूटी हुई बाइक, एक्टिवा, आईफोन, वीवो कंपनी का मोबाइल सभी की कीमत कुल 2 लाख 40 हजार रुपये के सामनों को दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। जिन्हें गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।


खबर शेयर करें