खुलासा:सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब गिरफ्त में फंसा कमल विहार में हत्या के बाद शव फेंकने वाला आरोपी
कमल विहार के सेक्टर-1 में युवती की हत्या के बाद शव फेंकने वाला दो हफ्ते बाद पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम को सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। हजारों गािड़यों को कैमरे में आते-जाते देखा। उसके बाद कातिल का क्लू मिला। बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली है। उसका युवती से अवैध संबंध था। उसे कुछ दिनों से डर लगने लगा था कि वह उसकी पत्नी को संबंध के बारे में बता देगी। इसी वजह से हत्या की और लाश कमल विहार में फेंक दिया। टिकरापारा पुलिस को 14 जनवरी की सुबह कमल विहार सेक्टर 1 में 17 से 20 साल की युवती का शव मिला था। शव की पहचान नहीं हुई तो इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। सभी थानों में पतासाजी करने के बाद पता चला कि युवती सरस्वती नगर, रायपुर की रहने वाली है। वो कभी भी घर से बिना कुछ बताए चली जाती है। उसके पास मोबाइल नहीं था। माता-पिता को भी पता नहीं था कि वो घर से कब गई। कोटा से कमल विहार तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए 10 टीमें बनाई गईं। पहला फुटेज 13 जनवरी का मिला। इसमें युवती शाम 7.15 बजे रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दी। वहां से वह एक ई-रिक्शा लेकर लालपुर पहुंची। 14 जनवरी को फिर रात करीब 1.55 बजे वह एक सफेद रंग की कार में जाते दिखी। यही कार (सीजी/04/क्यूए/0932) फाफाडीह फ्लाइओवर पर दिखाई दी। कार की पूरी जानकारी निकाली गई फिर बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया। बृजेश की पत्नी को जानती थी युवती
आरोपी बृजेश किराये का मकान लेकर साहूपारा, फाफाडीह में रह रहा था। अपनी पत्नी के साथ रायपुर स्टेशन में ही चाय का ठेला भी चलाता है। 13 जनवरी को उसने अपने दोस्त से बुकिंग के लिए कार मांगी। पहले अपने दोस्त के साथ कमल विहार शराब भट्ठी गया जहां दोनों ने शराब पी। दोस्त को घर छोड़ने के बाद वो बुकिंग के लिए राजेंद्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन आया। यहां उसे रोज स्टेशन में ही घूमने वाली लड़की मिली। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। इसलिए उसे कार में बिठाकर टिकरापारा ले गया और वहां उसके साथ कार में ही शारीरिक संबंध बनाए। युवती आरोपी की पत्नी को भी जानती थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 10 हजार का इनाम भी दिया है।
आरोपी बृजेश किराये का मकान लेकर साहूपारा, फाफाडीह में रह रहा था। अपनी पत्नी के साथ रायपुर स्टेशन में ही चाय का ठेला भी चलाता है। 13 जनवरी को उसने अपने दोस्त से बुकिंग के लिए कार मांगी। पहले अपने दोस्त के साथ कमल विहार शराब भट्ठी गया जहां दोनों ने शराब पी। दोस्त को घर छोड़ने के बाद वो बुकिंग के लिए राजेंद्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन आया। यहां उसे रोज स्टेशन में ही घूमने वाली लड़की मिली। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। इसलिए उसे कार में बिठाकर टिकरापारा ले गया और वहां उसके साथ कार में ही शारीरिक संबंध बनाए। युवती आरोपी की पत्नी को भी जानती थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 10 हजार का इनाम भी दिया है।