रायपुर में घरेलू विवाद के बाद बांस से पीटकर एक महिला की हत्या हो गई है। हत्या महिला के पति ने ही अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने 3 महीने बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। 26 अक्टूबर को शाहरुख पाल ने थाना डीडी नगर में सूचना दी कि उसका परिचित डमरू जो महादेवघाट के पास बने खाली दुकान में रहता है। उसने फोन कर बताया उसकी मां सुखवन्तीन की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल यादव कबाड़ी दुकान के पास रायपुरा जाकर जांच की। लाश दीवार के पास जमीन में पड़ी मिली मृतका सुखवंतीन धीवर की लाश दीवार के पास जमीन में पड़ी मिली। लाश के पास एक बांस का डंडा पड़ा था। थोड़ी दूर में चुड़ी का टुकड़ा पड़ा हुआ था। मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बायें हाथ कोहनी के पास चोट खरोच का निशान, पीठ और उंगली के पास चोट का निशान था। मौत का कारण अंदरूनी चोंटे थी। पूछताछ में हत्या कबूल की इस मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया। चूंकि घटना के बाद से मृतिका का पति राजू कुर्रे उर्फ भोला सतनामी और नाबालिग पुत्र दोनों फरार थे। तो पुलिस में शक के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर आए हुए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ किया। तो पता चला कि उन्हें दोनों ने घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर पीट-पीटकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।