बिलाईगढ़ क्षेत्र में पंच सरपंच नामांकन के लिए बनाए गए जोन नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025
जोन मुख्यालय: टुंडरी, नगरदा, जमगहन, गोविंदवन, धनसीर, भंडोरा, गिरसा, सोहागपुर, बिलासपुर, मुच्छमल्दा, पेन्ड्रावन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच के लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ है, जिसका अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। प्राप्त नामांकन का संवीक्षा 4 फरवरी को किया जाएगा, जिससे पात्र अपात्र की सूची जारी होगा। प्रत्याशियों की सूची, चुनाव चिन्ह और नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारत है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र में टुंडरी, नगरदा, जमगहन, धनसीर, को जोन मुख्यालय बनाया गया है, जहां उस जोन मुख्यालय में आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पद का नाम निर्देशन कार्य होगा। ग्राम पंचायत भवन टुंडरी के जोन में टुंडरी, अमलडीहा, मड़कड़ी, सोनाडुला, कोरकोटी, तौलिडीह लि, लिमतरी, पुरगांव, सिंघीटार और छिर्रा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन नगरदा के जोन में नगरदा, कैथा, मिरचिद, परसाडीह, पचरी, गोरबा, बेल्हा, सोनियाडीह, देवरहा, मुड़पार शामिल है। ग्राम पंचायत भवन जमगहन के जोन में जमगहन, गिरवानी, सलौनीकला, चिकनीडीह, सलिहाघाट, चिचोली, गधाभठा, जोरा, बंदारी, बेलटिकरी, डुरूमगढ़, चुरेला, डोकरीडीह शामिल है। ग्राम पंचायत भवन गोविंदवन के जोन में गोविंदवन, दुमुहानी, धारासीव, छपोरा, पंडरीपानी, बांसउरकुली, सुतीउरकुली, छुईहा, टेंगनाकछार, बिसनपुर शामिल है। ग्राम पंचायत भवन धनसीर के जोन में धनसीर, गेड़ापाली, खुरदरहा, धौंराभाठा, सुरगुली, सलिहा, परसापाली, गारडीह, बघमल्ला, पिरदा, चारपाली, बोड़ा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन भंडोरा के जोन में भंडोरा, करियाटार, करबाडबरी, मल्दी, खुरसुला, रमतला, खजरी, देवरबोड़, खैरझिटी शामिल है। ग्राम पंचायत भवन गिरसा के जोन में गिरसा, पिपरभवना त, रोहिना, जुनवानी, धनगांव, खपरीडीह, नवापारा, देवसागर, खम्हरिया, गोपालपुर, सिंघीचुवां, रिकोटार शामिल है। ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर के जोन में सोहागपुर, धोबनी, तेन्दुदरहा, बेंगपाली, पिपरभवना ग, गगोरी, धौराभाठा, घोघरा, दुरूग, ढनढनी, किसड़ा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन बिलासपुर के जोन में बिलासपुर, रायकोना, मुड़पार स, मनपसार, चोरभट्ठी, टाटा, गाताडीह, हरदी, मोहतरा न, अमोदी, सिहारजोर, धरजरा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन मुच्छमल्दा के जोन में मुच्छमल्दा, मंधाईभाठा, चकरदा, कोदवा, पिपरडुला, भिनोदा, तिलाईपाली, पिकरीपाली, बम्हनपुरी, झुमका, सेन्दुरस, तौलिडीह घ शामिल है। ग्राम पंचायत भवन पेंड्रावन के जोन में पेन्ड्रावन, जैतपुर, कोसमकुंडा, ओड़काकन, पण्ड्रीपाली, बालपुर, मोहतरा स, सरधाभाठा, बलौदी, बछौरडीह, टिहलीपाली, कोट शामिल है।