एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी

खबर शेयर करें

रायपुर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त आपस में बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी ओम विश्वकर्मा ने अपने ही दोस्त खिलेश्वर यादव पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक खिलेश्वर यादव का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आए दिन होता था विवाद टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि आए दिन दोनों दोस्तो के बीच विवाद होता रहता था। कल रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ओम विश्वकर्मा ने घर से सब्जी काटने वाले चाकू से खिलेश्वर पर हमला कर दिया । प्रभारी ने बताया कि घटना बुधवार रात 11 बजे की है। संजय नगर स्थित मिलन चौक राम जानकी मंदिर के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपीको गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजा जाएगा।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  बिलाईगढ़ के 347 मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंचे मतदान दल