प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्रतियोगिता

खबर शेयर करें

सारंगढ। 30 जनवरी 25 को जिला स्तरीय कुकिंग प्रति. का आयोजन किया जिसमें जिले के तीनों विकासखंड से चयनित महिला समूह एवं रसोईया ने प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में भाग लियें। कार्यक्रम के अध्यक्षता एलपी पटेल डीईओ एवं सोमा सिंह ठाकुर नोडल अधिकारी, लिपिक पंकज साहू की उपस्थिति में निर्णायक दल, प्राथ. एवं माध्य.शाला कुटेला के समस्त स्टाफ विद्यार्थीगण के समक्ष निर्णायक दलों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रथम स्थान – माँ अग्नि ज्वाला समूह माध्य. कन्या शाला सारंगढ, द्वितीय स्थान माँ समलेश्वरी महिला समूह प्राथ. शाला कुटेला, सारंगढ और तृतीय स्थान हेतु आराध्य महिला समूह सेजेस माध्य. शाला पवनी, बिलाईगढ़ का चयन किया गया। कार्यक्रम का समापन डीईओ के उदबोधन सहित नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर संपन्न किया गया।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  नगर पंचायतों में मतगणना के कारण 15 फरवरी को मदिरा दुकान रहेगा बंद नगरीय क्षेत्र बिलाईगढ़, बरमकेला, भटगांव, सरिया, सरसीवा, पवनी में आदेश लागू