रायगढ़ में पिकअप चालक ने एक बाइक सवार को मारी टक्कर:चालक युवक के पैर की टूटी हड्डी, काटना पड़ा पैर, धरमजयगढ़ रोड पर हुआ हादसा

खबर शेयर करें

घटना को अंजाम देकर पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। जहां डायल 112 की मदद से जगमोहन को गंभीर हालत में धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। इलाज के लिए रायपुर रिफर
ऐसे में जगमोहन के ससुर समेत उनके परिजन मौके पर पहुंचे। तब उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दो दिन इलाज के बाद वहां से रायपुर आरोग्य अस्पताल रेफर किया गया। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
जहां इलाज के दौरान जगमोहन के दाएं पैर को काटना पड़ा। अस्पताल में उसे भर्ती कराकर जगमोहन के ससुर बेणुधर यादव ने कल धरमजयगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपी पिकअप के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  धान की फसल के बचाव के लिए कृषि विभाग की सलाह जहरीले दवा बनाने या छिड़काव के लिए कभी भी घरेलू बर्तनों का प्रयोग ना करें : उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव