विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बेहतर परीक्षा परिणाम के गुर सीखेंगे छात्र – पटेल

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । फरवरी, मार्च माह से बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है । परीक्षा नजदीक आते ही विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों की तनाव भी बढ़ने लगती है। खासतौर पर बच्चों के लिए परीक्षा का समय तनाव भरा होता है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का तनाव , अभिभावकों की उम्मीदें और कैरियर बनाने की ज़िम्मेदारी के चलते बच्चों का तनाव में रहना लाजिमी है। ऐसे समय में अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों, संस्था प्रमुखों को यह कोशिश करनी चाहिए कि – वे बच्चों को तनाव मुक्त रखने में मदद करें । इसी सोच को जमीनी स्तर पर साकार करने डीईओ एलपी पटेल ने जिले के तीनों विकासखंडों में आगामी 3 फरवरी से दसवीं और बारहवीं के ऐसे विद्यार्थी जो प्री बोर्ड परीक्षा में टॉपर हैं, के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित करने हेतु समय सारिणी घोषित करने निर्देशित किये है।

इसे भी पढ़े..  आदतन बदमाश और NSUI समेत कुछ युवकों ने स्नूकर क्लब में पहले युवक को गोली मारने की धमकी दी, फिर जमकर मारपीट कर दी।

बोर्ड परीक्षाओं में जिले का रैंकिंग बहुत कमजोर होने के कारण डीईओ एलपी पटेल ने आगामी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने विशेष कार्य योजना बनायें है । डीईओ पटेल ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि – जिले के तीनों विकासखंडों में प्री बोर्ड परीक्षा में दसवीं व बारहवीं के सभी संकायों के टॉपर बच्चों को विकासखंड स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मोटिवेशनल कार्यशाला में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित और विशेष गुर सिखाएंगे ।परीक्षा की तनाव और डर को दूर करने और भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने की शैली विकसित करने की जानकारी दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि – ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रश्नों को हल करने, विशेष लेखन और समय प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी ताकि – बच्चे तय समय सीमा में सभी प्रश्नों को हल कर सके।


खबर शेयर करें