भाजपा कांग्रेस के बीच क्षेत्र क्रमांक 9 में महासंग्राम

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है । इस बार भाजपा से संजय भूषण पांडे, और कांग्रेस से अरुण मालाकार के बीच सीधा मुकाबला है । दोनों प्रमुख दलों के डीडीसी प्रत्याशी अपने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ और समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं, वहीं जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आति जा रही है। बीजेपी, कांग्रेस पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार प्रसार व जनसंपर्क अभियान में सुबह से देर रात तक लगे हुए हैं। पांडे जी सुशासन का संकल्प ले और क्षेत्र का कायाकल्प करने सघन जन सम्पर्क किया एवं आमजन को भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं विजन को बताकर भारी मतों से जीताने का आग्रह किया । पांडे जी के जनसंपर्क अभियान दौरान उनके साथ समर्थन मांगने भारी संख्या में लोग जूटे , जहां मातृशक्तियों की संख्या अत्यधिक रही । इस दौरान मातृशक्ति में संजय को जिताने भारी उत्साह नजर आया ।

इसे भी पढ़े..  चिरायु योजना बनी बच्चों के लिए जीवनदायिनी

संजय भूषण पांडे ने कहा कि – सभी के आत्मीयता से मन हर्षित है । विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए आप सभी प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने के लिए सहयोग करें । पांडे ने यह भी कहा कि – 2013 में बीजेपी की जिला सरकार थी , तब विकास की गंगा बह रही थी किंतु जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी क्षेत्र का विकास थम सा गया है ।भाजपा के शासनकाल में निर्माण हुए विकास कार्यों को यह सरकार मरम्मत करने की स्थिति में भी नहीं थी । क्षेत्र में वर्षों से कांग्रेस की सरकार थी किंतु गरीबों की चिंता नहीं की , ना ही विकास की एक ईंट रखी , किंतु जब भाजपा की सरकार बनी विकास का द्वार खुला , सभी गरीब जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के द्वारा खोला गया । आम जन से अपील करते हुए पांडे जी ने कहा कि – क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास रूपी सुशासन की सरकार का सहयोग करें । इस दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी पांडे जी ने ली । इस वक्त पांडे जी ने कहा कि अस्वस्थ अवस्था में भी चुनाव को लेकर उनका उत्साह देखकर बड़ा हर्ष हुआ , ऐसे कर्मठ साथी ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है । वही निर्वाचन क्षेत्र के कुछ भागों में जनता शांत है और इस बार भी वे मतदाता क्षेत्र के विकास को लेकर चुनाव में अपना वोट देने जाएंगे , लेकिन जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है वह तो चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल चुनावी अभियान में जुटी हुई है ।


खबर शेयर करें