उमेश विश्वकर्मा को डी. आर. ने किया प्राधिकृत पद से पृथक
सारंगढ । विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह का प्राधिकृत अधिकारी उमेश विश्कर्मा को नियुक्त किया गया था परंतु कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता रायगढ को उक्त प्राधिकृत अधिकारी उमेश के सम्बंध में लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि – उमेश ने प्राधिकृत अधिकारी रहते हुए स्वयं को धान उपार्जन केंद्र लेंध्रा का फड प्रभारी घोषित करते हुए कार्य किया , तथा खाद्य सहकारिता मण्डी की संयुक्त टीम द्वारा धान उपार्जन केंद्र लेंध्रा के भौतिक सत्यापन के दौरान 432.80 क्विंटल धान एवं 3318 नग बारदाने की कमी पाए जाने सम्बंधित प्रतिवेदन के आधार पर उप पंजीयक सहकारिता रायगढ द्वारा उमेश विश्वकर्मा को पद से पृथक करने का आदेश जारी किया गया है।