मतपत्र प्रूफ रीडिंग करने अधिकारियों की लगी ड्यूटी
सारंगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 मनीष सूर्यवंशी रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार , राधेश्याम नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लाली पटेल पटवारी निर्वाचन लिपिक की सजकता का प्रतीक एवं प्रखर चंद्राकर आईएस अनुविभागीय अधिकारी एवं पुनरीक्षण अधिकारी अनु विभाग सारंगढ़ के निर्देशन में नाम निर्देशन के समीक्षा के पश्चात मत पत्रों का मुद्रण एवं प्रूफ रीडिंग के लिए प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार सारंगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया जा चुका है । प्रखर चंद्राकर आईएएस की पहचान वक्त के साथ चलने की है , वक्त से ना आगे और वक्त से न पीछे । इसी क्रम में 12 अधिकारियों को मतपत्र प्रुफ रीडिंग के लिए आदेशित किया हैं । जिसमें बृजेश गुप्ता, डीके नायक , बीके मांझी , विजय मिरी सभी उप अभियंता , वही दिलकुमार बंजारे , आशीष बेहार , चंद्रशेखर खड़िया , मनोज अनंत , रूपेश कुमार, राजेश साहू सभी पटवारी , उदय प्रताप सिंह, महेश्वर मनहर तकनीकी सहायक की ड्यूटी लगाई गई है ।