नशे का कारोबार करने वाले सरगना सुच्चा सिंह की 2 करोड़ 5 लाख से अधिक की संपत्ति को मुंबई के सफेमा कोर्ट ने सीज करने का आदेश दिया है।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा ने अपने माता-पिता, भाई और भाई की पत्नी के खातों में भी रकम ट्रांसफर कराई। उसी रकम को अपने खातों पर वापस लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई। इसके साथ ही नागपुर के पार्टनर कृष्णा रावटे और दिल्ली के पार्टनर शशांक अग्रवाल के नाम पर भी संपत्ति अर्जी की है। इसमें बिलासपुर के साथ ही मध्यप्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, फरीदाबाद और हरियाणा में जमीन खरीद कर मकान, दुकान और कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। कोर्ट के आदेश पर सुच्चा की ये संपत्ति जब्त
सुच्चा की नागपुर के मोदा में कुल 4 व्यावसायिक दुकान और एक 60 डिसमिल का प्लाट कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपए,जबलपुर मे कुल 4300 वर्गफीट मे निर्माणाधीन दो मंजिला मकान एवं निर्माणाधीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स कीमत 65 लाख रुपए, बैंक व शेयर मार्केट मे निवेश किए गए 33 लाख रुपए जब्त किया गया। लेडी तस्कर काजल, सृष्टि, अक्षय की 15 लाख की संपत्ति जब्त
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन के एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार काजल कुर्रे व पति अक्षय कुर्रे, श्रृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे की 15 लाख की संपत्ति जब्त कर प्रकरण सफेमा को भेजा है। काजल और अक्षय के नाम पर सकरी में 1250 वर्गफीट प्लाट, सृष्टि के नाम पर स्विफ्ट कार-स्कूटी, अक्षय के नाम पर इयान कार समेत कुल 15 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। अबतक पुलिस ने कुल 19 प्रकरणों में वाहन जब्त किए हैं।