सामान्य प्रेक्षक ने किया रेंडमाईजेशन : ईवीएम का किया कमीशनिंग

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /सामान्य प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी की उपस्थिति में मतदान दल और मतदान केंद्र का दल गठन (रेंडमाइजेशन) की। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम, कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में जिले के नगर पंचायत में होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीनों में चुनाव चिन्ह, अभ्यर्थी का नाम आदि इंस्टॉल (कमीशनिंग) कार्य किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के 6 इंजीनियर उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  Indian Air Force Story: NDA के रहे कैडेट, 3000 घंटे फ्लाइंग करने का अनुभव, अब मिली ये कमान