52 किलो सोना किसका? धनकुबेर खोलेगा राज, ED के एक-एक सवालों का जवाब देगा सौरभ शर्मा

खबर शेयर करें

 मध्यप्रदेश के आरटीओ विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को अब ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया है. ईडी तीनों को आज भोपाल की विशेष अदालत में पेश करेगी. तीनों…और पढ़ें

ED के कब्जे में धनकुबेर, सौरभ शर्मा गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर होगी पूछताछईडी ने सौरभ शर्मा को किया गिरफ्तार.

भोपालः आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सौरभ और उसके दो सहयोगी शरद और चेतन भोपाल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. मध्यप्रदेश के आरटीओ विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को अब ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े..  फोन पर मीठी-मीठी बातें करता था युवक, लड़कियों से बोलता था- तुमसे ही लव करता हूं, राज खुलते ही छूटे पसीने

 

ईडी तीनों को आज भोपाल की विशेष अदालत में पेश करेगी. तीनों को फिर ईडी की तरफ़ से रिमांड पर लिया जा सकता है. ईडी की जांच में विशेष तौर पर भोपाल के फार्म हाऊस में मिली गोल्डन कार है, जिसमें 52 किलो सोना और दस करोड़ से ज़्यादा की नगदी आयकर विभाग ने बरामद की थी. बता दें कि इस मामले कीं जांच तीन अलग-अलग विभाग की टीमें कर रही हैं. एक लोकायुक्त, दूसरी ईडी और तीसरी आयकर विभाग की टीम है. वहीं ईडी ने भी ने सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की गिरफ्तारी की भी आधिकारिक सूचना सोशल मीडिया x पर पोस्ट के माध्यम से दी. ईडी ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए)के तहत की गई है.

इसे भी पढ़े..  सिर्फ 3 बार इस्तेमाल और संतान सुख का सपना अब होगा पूरा! रामलोटन के औषधीय ज्ञान

 

homemadhya-pradesh

ED के कब्जे में धनकुबेर, सौरभ शर्मा गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

Source link


खबर शेयर करें

Recent Posts