रायपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले में दो नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। वारदात के दौरान जब घर से शोरगुल की आवाज सुनाई दी। तो पड़ोसियों ने हल्ला किया। जिसके बाद आरोपी छत के रास्ते फरार हो गए थे। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव का है। महेंद्र तिवारी ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह खल्लारी गौशाला के पीछे भाठागांव में रहता है। 10 फरवरी की शाम को घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ सरोना चला गया था। अगले दिन सुबह 4 बजे के करीब पड़ोसियों ने घर में शोरगुल की आवाज सुनी। इसके बाद उन्हें चोरों का शक हुआ तो पड़ोसियों ने हल्ला किया। जिसके बाद घर के भीतर से चोर छत के रास्ते बाहर की तरफ भागे। गहने-जेवर ले गए थे, अब बरामद महेंद्र जब घर वापस पहुंचा तो देखा कि मेन गेट और अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के भीतर रखी। आलमारी खुली थी और उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर गायब थे। जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। इस मामले में आसपास सीसीटीवी कैमरों और पूछताछ के आधार पर टिकरापारा निवासी हिमेन्द्र ठाकुर को पकड़ा।हिमेन्द्र पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उसने दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर समेत करीब 2 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है।