संजय को जीताकर सपनों का जिला बनना है – शमशेर सिंह हम जो कहते हैं वह करते हैं – ज्योति पटेल
सारंगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान बाद अगले चरण केंत्रिक मतदान प्रत्याशी लगातार गांव-गांव में अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनता का आशीर्वाद और जनता समर्थन मांग रहे हैं । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी संजय भूषण पांडे का जन संपर्क अभियान लगातार जारी है । इसी तारतम्य में उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष , पूर्व विधायक के साथ बटाऊपाली , सालर , कनकबीरा , गोंडा , गोंमर्डा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कियें । प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल , मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया , पूर्व विधायक शमशेर सिंह , पूर्व विधायक केराबाई मनहर के द्वारा चुनावी सभा लिया गया जहां उन्होंने जनता से संजय भूषण पांडे के पक्ष में वोट देने की अपील किया ।
इस सभा को संबोधित करते हुए ज्योति पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि – राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की कल्पना को लेकर भाजपा काम करती है हम व्यक्ति निष्ठ नहीं , बल्कि राष्ट्रनिष्ठ लोग हैं । हम जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाना हमारी परंपरा है ।इतिहास साक्षी है इसी प्रकार राज्य में भाजपा की सरकार बनाते समय मोदी गारंटी को लेकर जो जो वादे किए गए थे । महिलाओं और आम नागरिकों, किसानों, मजदूर, गरीब हेतु वो सारी घोषणा महज एक वर्ष के भीतर हमने पूरा करके दिखा दिया । भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को फावड़ा बेंलचा छाप में मुहर लगाकर प्रचंड बहुमत से जिताएं । आपसे किये जा रहे हैं वादे या संकल्प उसे साल भर के भीतर पूरा करने की गारंटी साय सरकार की है । संजय पांडे ने कहा कि – मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दूंगा रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर युवाओं को मजबूत बनाना, किसानों , महिलाओं के लिए विशेष कार्य योजना लाने का वादा कर रहा हूं । इस सभा को मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया ने भी संबोधित किया ।
छाया विधायक श्रीमती शिव कुमारी सारधन चौहान , पूर्व विधायक केराबाई मनहर के साथ मंडल अध्यक्ष दीपक साहू,साहेब राम साहू, संजय पांडे कटेली, कटेकोनी, होल्धरपाली, अमलीपाली, केराड़ , खजरी , पठारीपाली का सघन दौरा किये । जहां आम सभा को संबोधित किया पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कहा कि – अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को टेढ़ी खीर बनाकर यह कहा जाता रहा की यदि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो देश भर में खूनी संघर्ष प्रारंभ हो जाएगा किंतु सारे देशवासी गवाह है कि – अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण भी हुआ करोड़ देशवासी दर्शन का लाभ ले रहे हैं और पूरे देश में शांति व भाईचारा कायम है । आप सभी से निवेदन है कि – आप सभी भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं ।उन्होंने यह भी कहा की विधायक निधि से उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किए थे । छाया विधायक श्रीमती शिव कुमारी ने कहा कि – हमारे बड़े भाई पांडे जी सबके दुख सुख के साथी, लोकप्रिय मिलन सार छवि के कारण क्षेत्र में अच्छा जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है ।इसलिए आप सभी भी अपना आशीर्वाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को देवें । दीपक साहू ने कहा कि पूर्व जनपद अध्यक्ष , यारों की यार , युवाओं के हृदय सम्राट , लोगों के हर दुख सुख में खड़े होने वाले भाजपा नेता संजय भूषण पांडे को वोट देकर प्रचंड बहुमत से विजय बनावें। पांडे जी कहां की हम बिजली, सड़क, शौचालय एवं पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का हल करेंगे मतदाता बंधु माता बहनों से आग्रह है कि – भाजपार्टी पर कायम विश्वास को बनाए रखें और भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजय दिलायें ।