डीडीसी 8 में पतंग छाप और 9 में छाता छाप से चुनाव लड़ रहे हैं 2 रिटायर फौजी

खबर शेयर करें

सारंगढ़। जिले के नवगठित जिला पंचायत कार्यालय के लिए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जोरो पर है। देश सेवा करने वाले जिले के ये दोनों सैनिक अपने जिले में जन जन का दोबारा सेवा करने के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए 2 फौजी चुनाव मैदान में कूदे हैं। सारंगढ़ ब्लॉक के डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 8 में भारतीय थल सेना से रिटायर फौजी सैनिक परमेश्वर यादव पतंग छाप से चुनाव लड़ रहे हैं। जो गंगा नहीं जा पाते उनके लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में गंगा का पानी टैंकर से लाकर एक तालाबनुमा कुंड बनाने और भूमिहीन परिवार के बेटी की शादी में फ्रिज देना का इनका प्रमुख घोषणा है। इनका टक्कर मोहन पटेल और हरिहर जायसवाल से है। वहीं गृह विभाग भारत सरकार के उत्कृष्ट सेवा मेडल 2023 से सम्मानित भूतपूर्व सैनिक पदमलोचन सिदार, डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 9 से छाता छाप से चुनाव लड़ रहे हैं। सैनिक सिदार स्पेशल कमांडो और सीआईएसफ में केंद्रीय गृह अर्द्ध सैनिक बल (सीएपीए) से रिटायर हैं। ये भी अपने क्षेत्र के लोगों का सेवा करना चाहते हैं। इनका टक्कर अरुण मालाकार और संजय पांडेय से है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपियों से 120 लीटर महुआ शराब जप्त

Recent Posts