सायबर अपराध का बढ़ने लगा ग्राफ –फर्जी फोन कॉल से रहे सावधान-आम नागरिक तो दूर की बात पुलिस विभाग भी हो रहे है सायबर सेल ठगी का शिकार

खबर शेयर करें

फर्जी पुलिस बनकर ठगने वालों के मोबाइल नंबर 9582806265, 8130601348 से रहे सावधान
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/रोज-रोज अपराधियों ने नागरिकों को लूटने का नया नया तरीका अख्तियार कर लिया है। बदमाशों ने अब पुलिस विभाग को भी नहीं छोड़ा। ऐसे अपराधियों के मोबाइल नंबर 9582806265 से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नागरिकों को फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आपके विरूद्ध थाना में शिकायत, एफआईआर हुआ है। अमुक व्यक्ति से 8130601348 नंबर पर कॉल करके सेटल कर लो। इसलिए जिले के नागरिक ऐसे अज्ञात बदमाशों के फोन कॉल से घबराए नहीं। उनके खिलाफ थाना में शिकायत करें।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  पुलिस मुखबिरी के शक पर फीडबेक बार मौत की सजा:3 ग्रामीणों को किडनैप किया, बीजापुर में माओवादियों ने जनअदालत लगाकर 1 युवक को मार डाला,,