सारंगढ बिलाईगढ़- जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू व एसपी श्री पुष्कर शर्मा ने ली होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

खबर शेयर करें

सारंगढ-बिलाईगढ़, होली पर्व के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी पुष्कर शर्मा उपस्थित थे। यह बैठक आगामी होलिका दहन व रंग पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम कलेक्टर ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए होली पर्व को पूर्ण रूप से शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने व इस पर्व को किसी भी प्रकार से परेशानी पैदा करने वाला ना बनाने की अपील की। एसपी श्री शर्मा ने सभी को हेलमेट पहनने व सावधानी से वाहन चलाने व होलिका दहन सुरक्षित स्थानों पर करने व किसी भी प्रकार की फूहड़ता ना करने या त्यौहार के नाम से किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान ना करने की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में पुलिस टीम या 112 की टीम को सूचित करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करने‌ की अपील की।

इसे भी पढ़े..  पहलेसंभल डीएम ने कहा- मस्जिद का सर्वे पूरा हुआ, शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने कानून व्यवस्था, पुलिस गश्त ,एनाऊंसमेंट अपील कराने, विद्युत आपूर्ति, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सम्बन्धी सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर शैलाभ साहू, एसडीएम वासु जैन, एएसपी चंदेल सहित जिले के पत्रकार गण उपस्थित थे।


खबर शेयर करें