हिंसा मामले में एक ही दिन में दो अलग- अलग घटनाक्रमों से राजधानी का सियासी पारा चढ़ गया है

खबर शेयर करें

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद एक महीने पहले रायपुर आए थे। इस दौरान वे बलौदा बाजार हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद लोगों से मिलने भी गए थे। उन्होंने उस समय ही कहा था कि सरकार जल्द लोगों को रिहा करे नहीं तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेगी। जांच आयाेग की रिपोर्ट आने पर सब साफ हो जाएगा
छत्तीसगढ़ भीम आर्मी के महासचिव ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई घटना को लेकर जांच आयोग गठित की गई थी। आयोग का रिपोर्ट जब सामने आएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी नारायण मिरी को जमानत दी थी। उसके बाद से बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए 43 अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुका है। हठधर्मिता के कारण गिरफ्तारी: कांग्रेस
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और उसके घमंड के कारण गिरफ्तारी हुई थी। प्रशासन है तो कुछ भी कर सकते हैं यह उनकी सोच है। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को बेल दी है। आने वाले समय में जब भी ट्रायल होगा तो वे बाइज्जत बरी होंगे। यह षडयंत्र हुआ था जैतखंभ को काटने का। समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। वे अपराधी आज तक नहीं पकड़े गए। बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय जले, वाहन जले। इसके लिए भाजपा सरकार दोषी है। जमानत पर ज्यादा खुश न हों: भाजपा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ज्यादा खुश नहीं होने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस जमानत पर है और देवेंद्र को जमानत मिल जाना उनको बेगुनाह साबित नहीं करता। इस मामले में बघेल भाजपा के खिलाफ मिथ्या प्रलाप करके अपनी जगहंसाई कराते शोभा नहीं देते। न्यायपालिका और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं इसलिए महज जमानत मिल जाने पर बघेल इतने उतावलेपन का प्रदर्शन करके हर बार की तरह फिर आरोपियों की वकालत कर रहे हैं।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ACB का फर्जी अधिकारी:दुर्ग में कार्रवाई से बचने सिपाहियों को धमका रहा था; फर्जी आईडी कार्ड जब्त