अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा मंहगा बेग से 95 जहर हुआ गायब

खबर शेयर करें

सारंगढ़। श्याम राइस मिल के मुंशी को अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। बैंक में रुपये जमा करने जा रहे मुंशी के बैग से 95 हजार रुपये पार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्याम राइस मिल, बंधापाली में कार्यरत मुंशी नरसिंग साहू 25 वर्ष निवासी चांटीपाली थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़ 25 फरवरी को अपने मालिक सौरभ अग्रवाल द्वारा दिए गए 95 हजार रुपये जमा करने के लिए केनरा बैंक, सारंगढ़ जा रहा था। वह अपनी बाइक (सीजी 13 एके 7039) से दोपहर करीब 2:54 बजे एक्सप्रेस प्रिंटिंग प्रेस के पास पहुंचा, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी।

इसे भी पढ़े..  ओपन स्कूल की समय सारणी जारी:12वीं की परीक्षा 26 और 10वीं की 27 मार्च से शुरू

मुंशी ने उस व्यक्ति को बाइक पर बैठा लिया और वह बस स्टैंड के पास उतर गया पर जब मुंशी बैंक पहुंचा और बैग खोलकर देखा तो रुपये गायब थे। मुंशी ने तुरंत अपने मालिक सौरभ अग्रवाल को फोन कर पूरी घटना बताई । इसके बाद उसने सिटी कोतवाली, सारंगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। क्या कहती है पुलिस? पुलिस का मानना है कि -अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट लेकर मुंशी के बैग की चैन खोलकर रुपये पार कर दिए। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है । पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अजनबी को लिफ्ट देने से पहले सतर्क रहें, खासकर जब उनके पास नकदी या कीमती सामान हो।


खबर शेयर करें