ओपन स्कूल की समय सारणी जारी:12वीं की परीक्षा 26 और 10वीं की 27 मार्च से शुरू

खबर शेयर करें

ओपन स्कूल की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होगी। इसकी समय-सारणी जारी हो गई है। बारहवीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27 मार्च से होगी। इस परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था। ओपन स्कूल की एक साल में तीन बार मुख्य परीक्षा आयोजित जाएगी। साल 2025 की यह पहली परीक्षा है। बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी। परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढ़ाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पहले, एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई। द्वितीय परीक्षा अगस्त और तृतीय नवंबर में हुई। 2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा यानी मार्च-अप्रैल परीक्षा का था। इसमें दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। द्वितीय परीक्षा के तहत दसवीं का रिजल्ट 27.65 प्रतिशत और बारहवीं का 45.48 प्रतिशत था। तृतीय परीक्षा में दसवीं में 38.74 और बारहवीं में 53.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का गजब कारनामा सामने आया है. उनकी लापरवाही से एक प्रेग्नेंट महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान पर बन आई.