627 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब व 12 हजार 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।
महासमुंद आबकारी पुलिस ने तीन अलग अलग-जगहों में जंगल में दबिश देकर महुआ शराब पकड़ा है। शुक्रवार को आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत उतेकेल जंगल में नाला किनारे अलग-अलग छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी विभाग की टीम सांकरा, बसना, सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में आबकारी वृत्त सांकरा में लावारिस अवस्था में 627 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब व 12 हजार 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। कुल 7 लाख 50 हजार 400 रुपए है। ग्राम उतेकेल के जंगल में नाला किनारे महुआ शराब बना रहे थे। सूचना पर टीम पहुंची। जहां हाथ भट्टी चढ़ता भट्टा के दो सेट को नष्ट कर कुल जुमला 460 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, बाजार मूल्य 92 हजार रुपए जब्त कर मदिरा को सील बंद कर कब्जे आबकारी लिया गया। पुलिस ने लावारिस प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया।