250 किग्रा गांजा तस्करी अपराध में शामिल गांजा सप्लायर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरिया ने 27 जून 24 को मुखबीर की सुचना पर घटना स्थल सरिया भठली चौक के पास एक सफेद रंग का एसएमएल माजदा वाहन कमांक सीजी 7 बीआर 9667 में आरोपी उदय नारायण कछवाहा पिता राकेश कछवाहा उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड न० 2 खैया मोहल्ला हिन्दोरिया थाना दमोह, जिला दमोह म०प्र० के कब्जा से वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट व पत्ता गोभी के निधे छुपाकर रखा हुआ 250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला था । मौके पर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के विधिवत् कार्यवाही कर मामले में अब तक 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाकर चालानी कार्यवाही किया गया है।

इसे भी पढ़े..  महासमुंद : निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान : 80 बंदियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 65 का एक्स-रे किया गया

विदित हो कि – पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयों के कथन के आधार पर प्रकरण में संलिप्त उनके अन्य साथियों एवं गांजा सप्लाई करने वाले आरोपियों की जानकारी एकत्र कर 1 आरोपी गांजा सप्लायर द्रोण खटुआ उर्फ सन्नी पिता घनश्याम खटुआ उम्र 32 वर्ष साकिन रूण्डिमहुल थाना कण्टामाल जिला बौध (ओडिसा) को ओडिसा राज्य से पकड़ा गया है। प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से उसे 3 मार्च 25 को विधि वत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
आरोपियों से अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकरण में इंड टू इंड विवेचना करते हुए संलिप्त अन्य आरोपियों एवं गांजा खरीदी बिक्री संबंधी लेनदेन की फाइनेंसियल इन्वेस्टी गेशन भी की जा रही है l


खबर शेयर करें