भा . स्टेट बैंक द्वारा छोटे सिक्कों का वितरण
सारंगढ़ । भारतीय स्टेट बैंक शाखा सारंगढ़ के मैनेजर श्री लाल बाबू प्रसाद गुप्ता जी ने बताया कि – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुख्य शाखा सारंगढ़ में छोटे सिक्के का वितरण भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है । मैनेजर श्री गुप्ता जी ने बताया कि – व्यापारी , ग्राहक और छोटे दुकानदार बैंकों से चिल्हर ले सकते हैं । जिसमें एक का सिक्का और दो का सिक्का पर्याप्त मात्रा में स्टेट बैंक मुख्य शाखा में उपलब्ध है । जिस भी व्यापारी या ग्राहक को चिल्हर की आवश्यकता है वह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सारंगढ़ मुख्य ब्रांच से एक और दो के सिक्के ले सकते हैं । इसके लिए ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में विशेष काउंटर बैंक द्वारा प्रदान की जायेगी । बैंक के उपभोक्ता , व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के साथ ही साथ ग्राहकों को ₹500 से अधिक का सिक्का प्रदान नहीं किया जाएगा । बैंक मैनेजर श्री गुप्ता जी ने यह अपिल छोटे दुकानदारों और ग्राहकों से की है ।