रायगढ़ में जनपद अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत:11 वोट से सुजाता ने चुनाव जीता,

खबर शेयर करें

बताया जा रहा है कि रायगढ़ के जनपद पंचायत के अलावा जिले के अन्य जनपद पंचायत में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है। जिसमें पुसौर जनपद अध्यक्ष में भाजपा समर्थित हेमलता चौहान, धरमजयगढ जनपद पंचायत में लीनव राठिया, खरसिया जनपद पंचायत में रामकुमारी राठिया ने जीत दर्ज किया है। पूर्व सरपंच से अब अध्यक्ष बनी
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सुजाता सुकलाल चौहान ने बताया कि वे बेलरिया व बनोरा से पूर्व सरपंच थी। अभी चुनाव में जनपद अध्यक्ष बनी हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं और अपने क्षेत्र का वह सभी का विकास करूंगी। 2 अभ्यार्थियों ने भरा था नामाकंन
पीठासीन अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आज जनपद अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया हुई। दस बजे से मतदान भी हुआ। दो अभ्यार्थियों ने नामाकंन भरा था। अनिता को 7 वोट व सुजाता चौहान को 18 मत मिले। जिसके बाद सुजाता चौहन को विजयी घोषित किया गया।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  यूट्यूब क्यों और कैसे बन रहा है टीवी चैनलों के लिए बड़ा ख़तरा?