नहीं रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा
सारंगढ़ । ग्रापं पासीद के पूर्व सरपंच व पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोसीर , सेवा सहकारी समिति जशपुर के प्राधिकृत अधिकारी भूषण लाल चन्द्रा के आकस्मिक निधन हो गया। चंद्रा जी भाजपा के एक सच्चे सिपह सालार थे जो कोसीर मंडल में दरी बिछाने से दरी उठाने तक का काम पार्टी के लिए किये , पार्टी के द्वारा इन्हें विभिन्न पदों से नवाजा भी गया । वर्तमान चुनाव में इन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी । अचानक 40 वर्षीय भूषण लाल चंद्रा का तबीयत खराब हुआ और वे इस दुनिया से चल बसे ।जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि – हमारे बीच से पार्टी के एक सच्चा सिपाही चल बसा उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता । पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि – भूषण लाल चंद्रा युवा हृदय सम्राट थे , उनके शब्दकोश में ना शब्द नहीं था उनके अचानक चले जाने से कोसीर क्षेत्र में वीरानी छा गई है । जिला भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि – भाजपा का शेर हमसे दूर हो गया , उसमें राजनीति के संपूर्ण गुण विद्यमान थे । इस दुख की घड़ी में भाजपा परिवार चंद्रा जी के साथ खड़े हैं । भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें । निखिल केसरवानी ने कहा कि – भाजपा परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे एवं शोका कुल परिवार को इस दुःख, पीड़ा, वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें ।