ट्रैक्टर चोर ट्रैक्टर छोड़कर भागे चोरों ने की ट्रेक्टर ट्राली की चोरी पुलिस सोती रही नही मिला मदद, 112 भी नही आया काम, पीड़ित परिवार अपना जान जोखिम डाल कर ट्रेक्टर का पीछा कर पकड़े,

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । नाना साहब पिता श्री धोधो उर्फ बुधु उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम छर्रा तहसील व थाना सारंगढ का मूल निवासी है उसने बताया कि – 05 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच में उसके घर के सामने खडा हुआ ट्रेक्टर टाली सहित चोर ट्रेक्टर को चालु करके चोरी कर ले जा रहे थे। ट्रेक्टर के चालु होने के आवाज से उसकी नींद खुली व बाहर आकर उसने देखा तो ट्रेक्टर को चुरा कर ले जा रहे थे , तो वह अपने घर के खेमराज बंजारे, शिवशंकर , चित्ररंजन बोघराम व छर्रा के लोगो को जगाया तब तक ट्रेक्टर को चोर थोडा दुर लेकर चले गये थे । हमने चार से पांच मोटर सायकल में चोरों का पीछा किया। उनके द्वारा पेंड्वना व कांटा – हरदी नंदेली रोड में सभी को रोक कर पकडने लगे तो सभी चोर वहां ट्रेक्टर व अपना दो मोटर सायकल को छोड कर भाग गये। चोरी किया जा रहा ट्रेक्टर का गाडी नंबर CG13 AV 80 35 टाली का चेचिस नंबर MEW220604 है लगभग 08 से 10 लाख रूपये का है व चोरो के द्वारा छोडा गया ।मोटर सायकल नंबर CG13 U7496 व दुसरे गाडी का गाडी नंबर CG13 AQ 7165 है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 303 (2)का मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।

इसे भी पढ़े..  एमपी मौसम पूर्वानुमान भोपाल में ठंड और बारिश का जोरदार असर आईएमडी ओलावृष्टि की चेतावनी आज का मौसम अपडेट इंदौर जबलपुर उज्जैन में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

अब बताते है असली बाते जो रात में हुई

जी ह आप को बता दे कि सारंगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्रा से रात करीबन 1 से 2 बजे के आसपास छर्रा निवासी नाना साहब का आईचर 485 ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा था जिसे दो बाइक में करीबन 5 या 6 चोर ट्रेक्टर को शॉट कर चालू कर के फरार हो गए थे जिसे घर मे ही सो रहे नाना साहब ट्रेक्टर की आवाज सुन कर बाहर निकला वैसे ही ट्रैकर को चोर लेकर भाग रहे थे फिर नाना साहब अपने घर परिवार के लोगो को जो रात में सोए थे उनको उठा कर आपबीती बताया कि ट्रेक्टर को कोई लेकर फर्रार हो गया है फिर चार पांच बाइक में परिवार वाले अलग अलग दिशा में खोज रहे थे तो कई सीसीटीवी कैमरा में  चोर दिख रहे थे 2 बाइक में पांच वयक्ति और 1 ट्रेक्टर चला रहा था जिसे फॉलो करते करते डभरा थाना को सूचना दिया गया और चंद्रपुर थाना को सूचना दिया गया मगर दोनों थाना से किसी प्रकार की कोई सुविधा मदद पीड़ितों को नही मिला और 112 को फोन करने पर भी सारंगढ थाना वालो को बोलिये ये हमारा क्षेत्र नही है कह के साथ नही दिए फिर परिवार वाले ट्रेक्टर का पीछा करते करते नदेली रायगढ़ रोड में जा रहे थे तो देखा कि ट्रेक्टर रोड के किनारे खड़ा कर के चोर ट्रेक्टर सहित अपना दोनों बाइक को छोड़ कर आसपास किसी और को देख रहे थे जैसे ही उनको पता चला कि उनका पीछा कर रहे है और आगे पीछे से पूरी तरह घेरा बंदी कर लिए तो ओ अपना बाइक सहित ट्रेक्टर को छोड़ कर चोर कहि छिप गए या भाग गए फिर परिवार वाले लगातर सारंगढ थाना को बताते रहे कि हम यहाँ है वहा है और ट्रेक्टर और दो बाइक मिला है किसी को बोल दीजिये यहां आ कर बाइक को जप्ती कर ले जाये तो सारंगढ  पुलिस ने डभरा थाना को सूचित कर के बुला लीजिए या चंद्रपुर थाना को बुला लीजिए कहा गया उसके बाद फिर से सारंगढ थाना को बताया गया कि डभरा थाना और चंद्रपुर थाना हमारा क्षेत्र नही है बोल रहे है फिर कहा गया कि 112 को लगा लीजिए ओ जल्दी पहुच जाएगा तब तक हम आते है जब 112 को लगाया गया तो उसका भी जवाब जबरदस्त था बोला कि आप सारंगढ क्षेत्र के है और आप सारंगढ के 112 से संपर्क करिये ये हमारा क्षेत्र नही  मगर asi कस्यप फील्ड में होने के बाद भी देर से ही सही पहुचे और ट्रेक्टर में दोनों बाइक को लोड कर अपना साथ ले कर सरंगढ़ थाना ले आये

इसे भी पढ़े..  फोन पर मीठी-मीठी बातें करता था युवक, लड़कियों से बोलता था- तुमसे ही लव करता हूं, राज खुलते ही छूटे पसीने

आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि गरीब मध्यम परिवार के लिए पुलिस कुछ मदद नही करने वाला अगर यही चोरी सेठ उद्योगपति बड़े घराना का होता तो पुलिस रात दिन एक कर देता मगर यहाँ उल्टा हो रहा पीड़ित परिवार वाले  चोरी हुई ट्रेक्टर को पीछा करते करते पकड़े और पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे मगर पुलिस की मदद नही मिला अब सम्हल जाइये की आप को क्या करना है अगर आप गरीब मध्यम परिवार से है तो अपना हाथ धरे न रहे और पुलिस की इंतिजार न करे बल्कि परिवार वाले इकठा हो कर सामना करे
अगर पुलिस सही समय पर घेरा बन्दी करता तो आज चोर पुलिस के पकड़ में होता , मगर लोगो का विश्वास अब टूट गया है ,पीड़ित परिवार वालो का कहना है कि इसमें कोई न कोई  पुलिस भी शामिल होगा तभी तो इतना बार बार मिन्नते करने पर भी नही आया और चोर आखिर किसके पास ट्रेक्टर चोरी कर रायगढ़ ले जा रहे थे कौन होगा ये दब गया मुन्ना


खबर शेयर करें

Recent Posts