दूसरे गांव में 11 एकड़ गिरवी रखी जमीन, 8 लाख की लागत से उगाई ये फसल

खबर शेयर करें


एमपी के सागर में एक किसान को टमाटर ने लखपति बना दिया. किसान ने पहली बार ठेके पर जमीन लेकर ड्रिपिंग मल्चिंग तकनीक से टमाटर की खेती की है. चार एकड़ की फसल से चार महीने में ही लागत काटकर चार लाख का मुनाफा कमा लिया. आने वाले दो से तीन महीने में अभी 5 से 6 लाख का टमाटर और निकलने की उम्मीद है. इस खेती में 35 दिन से ही टमाटर में फल आना शुरू हो गए थे. किसान को बाजार में टमाटर का थोक में 50 से 60 रुपये किलो का भाव मिला है. (रिपोर्टः अनुज/ सागर)

इसे भी पढ़े..  मधुबनी के बाद अब टिकुली कला बिहार की पहचान बनती जा रही है. इसका अनोखा डिज़ाइन और ऐतिहासिक महत्व इसे और खास बनाता है.

Source link


खबर शेयर करें