नए साल में सतना के लोगों ने लिया खास संकल्प! कोई गुटखा और धूम्रपान छोड़ रहा है, तो कोई पढ़ाई और घूमने का प्लान बना रहा है।
सतना : 2024 को विदाई देने और 2025 का स्वागत करने की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. नए साल का यह जश्न नई ऊर्जा और बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ मनाया जा रहा है. सतना जिले के लोग भी इस अवसर पर अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प ले रहे हैं. बुरी आदतों को छोड़ने का लिया संकल्प
लोकल 18 से बात करते हुए सतना के निवासी सर्वेश सिंह गब्बर ने बताया कि वह लंबे समय से गुटका सेवन कर रहे थे, जिससे उन्हें पेट में एसिडिटी और पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं. इस नए साल पर उन्होंने गुटका और खैनी छोड़ने का संकल्प लिया है. वहीं बधरी निवासी मनीष सिंह ने कहा कि धूम्रपान की लत से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था और परिवार भी परेशान था. उन्होंने इस नए साल से स्मोकिंग छोड़ने का रेजोल्यूशन लिया है.
बच्चों के नए साल के संकल्प
स्कूल के बच्चों ने भी नए साल के लिए अपने लक्ष्य तय किए हैं. के.वी क्रमांक 1 के छात्र मयंक द्विवेदी ने बताया कि वह 1 जनवरी से रोज़ाना 6-7 घंटे पढ़ाई कर लॉ एंट्रेंस परीक्षा क्लैट की तैयारी करेगा जिसका शेड्यूल चार्ट भी उसने रेडी कर किया है. नौ वर्षीय आयुष तिवारी ने कहा कि वह इस नए साल से अपने माता-पिता की हर बात मानेगा और पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन करेगा.
पेशेवरों के रेजोल्यूशन
नए साल पर नौकरीपेशा लोग भी अपने जीवन में बदलाव का वादा कर रहे हैं. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि तिवारी ने कहा कि उनका इस साल का रेजोल्यूशन नई जगहों की यात्रा करना है. वह भारत और विदेशों की सुंदरता को नजदीक से देखने का सपना पूरा करना चाहते है.
सतना के लोग नए साल को बना रहे खास
सतना जिले के लोग नए साल को बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं. किसी ने अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का फैसला किया है तो कोई अपने करियर को नई दिशा देने की तैयारी कर रहा है. यह संकल्प आने वाले साल को और खास बना सकते हैं.