Saurabh Sharma Case: नकाबपोशों का खुल गया राज, ग्रीन डायरी, जानें ED को अब तक क्या-क्या मिला
ग्वालियर. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा केस में ED ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान ग्वालियर में ED की कार्रवाई के दौरान तैयार किए गए पंचनामे की एक्सक्लुसिव कॉपी News18 के हाथ लगी है. इसमें ED की कार्रवाई के दौरान क्या हुआ, क्या जब्त किया गया है, सबकुछ सामने आया है. ED ने शहर के विनय नगर सेक्टर 2 स्तिथ सौरभ शर्मा के पुश्तेनी मकान से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ एक ग्रीन कलर की हैंड रिटन डायरी मिली है. इसे ED ने अपने पंचनामे में आपत्तिजनक प्रकृति का बताया है. आइए आपको बताते है कि ED की कार्रवाई के इस एक्सक्लुसिव पंचनामे के मुताबिक किस तरह कार्रवाई की गई
– टीम के घर पर दाखिल होने पर प्रदीप शर्मा नाम का व्यक्ति मिला, जिसनें अपनी पहचान सुरक्षा गार्ड के रूप में बताई
– दूसरा व्यक्ति मिला, जिसने खुद को संग्राम सिंह घर का केयर टेकर बताया
– संग्राम सिंह ने ED को बताया कि उमा शर्मा 5-6 दिन पहले भोपाल चली गई थीं, अभी घर में कोई नहीं है
– राहुल जटोलिया सहायक निदेशक PMLA ने जब घर की तलाशी की बात कही तो दोनों ने ही मना कर दिया
– ED अधिकारी की समझाइश के बाद तलाशी शुरू की गई
– G+2 के इस मकान में एक बेसमेंट, मकान के ग्राउंड फ्लोर में 3 कमरे, एक हॉल और एक किचन , एक स्टोर रूम मिला, वहीं पहली मंजिल पर 3 कमरे और एक किचन ,दूसरी मंजिल पर एल स्टोर रूम मिला
-तलाशी के दौरान जो दस्तावेज ED के हाथ आए है, उसे ED ने अपने पंचनामे में आपत्तिजनक प्रकृति का बताया है
– घर से कोई भी डिजिटल डिवाइस जब्त नहीं की गई है
– उमा शर्मा के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर मिला हैं, जिस खोलने पर रोक लगाई गई है
– इंडियन ओवरसीज बैंक में सौरभ शर्मा, उमा शर्मा का जॉइंट एकाउंट मिला है, जिसे फ्रीज कराया गया है
–ED की कार्रवाई में फाइल फोल्डर मिला है, जिसमें 1991 की रजिस्टर्ड एक सेल डीड की कॉपी जब्त की गई है
– एक ग्रीन कलर की हैंड रिटन डायरी जब्त की गई है
आखिर कौन थे नकाबपोश
वहीं चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि आखिर ED की टीम के साथ गाड़ी में फेस कवर किया, जो 2 लोग नजर आए थे. वह कौन है. तो आपको बता दें कि यह कोई आरोपी नहीं बल्कि पंचनामे के मुताबिक पंच साक्षी यानी कि इंडिपेंडेंट गवाह थे, जो जांच का हिस्सा होते है. फिलहाल स्पॉट से संग्राम सिंह के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई बढ़ाई गई है.