क्लीनिक में इलाज कराने आए 3 युवक, अचानक डॉक्टर पर तानी पिस्टल, फिर… बस इंतजार करती रह गई पत्नी
मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार रात एक डॉक्टर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली के जैतपुर की तर्ज पर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. 3 हमलावर इलाज के बहाने डॉक्टर के क्लीनिक में आए थे. बातचीत के दौरान 1 हमलवार ने डॉक्टर के सीने में सीधे गोली मार दी. बदमाशों ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में डॉक्टर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. नकाबपोश बदमाशों ने सीधे सीने पर फायर किया ताकि जान न बच सके.
शुक्रवार रात करीब 11 बजे राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैंट रोड पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. सुनील को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. कारण और हमलावर फिलहाल अज्ञात है.
घर के पास ही क्लीनिक चलाते थे डॉक्टर
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर सुनील साहू घर के पास ही जीवन धारा नाम से हेल्थ क्लीनिक चलाते थे. डॉक्टर परंसपर नगर के रहने वाले है. कुंदन नगर में क्लिनिक था, जहां उनकी हत्या हुई थी. बताते हैं कि 2 महीने पहले ही डॉक्टर ने क्लीनिक खोला था.
इलाज के बहाने आए थे बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बदमाश सर्दी और जुकाम का इलाज कराने के लिए क्लिनिक आए थे. सभी ने फीस देकर दवा लिया. फिर क्लिनिक से बाहर आ गए. इसके कुछ देर बाद बदमाश फिर लौटे और डॉक्टर पर गोली चला दी. गोली सीधे डॉक्टर के सीने में लगी. वारदात के दौरान क्लिनिक में कुछ मरीज और वार्ड बॉय मौजूद थे. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास हड़कंप मच गया था.
मिनी मुंबई की दहशत की ये तीन तस्वीर
पहली तस्वीर- परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की पुरानी रंजिश को लेकर युवक की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या
दूसरी तस्वीर- राऊ थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में क्लीनिक के अंदर घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी
तीसरी तस्वीर- एमआईजी थाना क्षेत्र की जहां सिरफिरे युवक ने बहन के दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. युवक की हालत गंभीर अस्पताल में इलाज जारी. मौके पर मौजूद रहवासियों ने चाकू से हमला करने वाले बदमाश की जमकर कर दी धुनाई.