गर्लफ्रेंड से अफेयर का शक हुआ खौफनाक, ठेके में बुलाकर पिलाई शराब, फिर दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या!

खबर शेयर करें

 

Pathankot Murder Case: पठानकोट में 4 जनवरी को बलजीत नामक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच के बाद पाया कि हत्या के पीछे तीन दोस्तों का हाथ था, जो ओमराज नाम की महिला से जुड़े प्रेम संबंधों को लेकर शक कर रहे…और पढ़ें

पठानकोट: 4 जनवरी की शाम, पठानकोट का बलजीत घर से नगर कीर्तन के लिए निकला था, लेकिन फिर वह कभी वापस नहीं आया. उसकी गुमशुदगी ने परिवार को बेचैन कर दिया और पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की, तो एक खौ़फनाक सच सामने आया. दरअसल, प्रेम संबंधों के शक के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह घटना पठानकोट की है, जहां बलजीत नामक युवक 4 जनवरी को घर से नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

इसे भी पढ़े..  भोपाल में अनोखा टूर्नामेंट; धोती पहनकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी, संस्कृत में लाइव कॉमेंट्री!

 

शव की पहचान और हत्या का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को रावी नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव की शिनाख्त बलजीत सिंह के रूप में हुई. शुरुआत में यह मामला पुलिस के लिए पहेली बना रहा था, लेकिन डुंगही क्षेत्र में हुई जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बलजीत की हत्या की गई थी.

इसे भी पढ़े..  कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन

 

प्रेम संबंध और हत्या की साजिश
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि बलजीत की हत्या के पीछे तीन दोस्तों का हाथ था. दरअसल, ये दोस्त ओमराज नाम की महिला को लेकर शक करते थे, जिनके बलजीत से रिश्ते थे. ओमराज को यह अहसास हुआ कि बलजीत और महिला के बीच प्रेम संबंध हैं, जिसके कारण ओमराज ने योजना बनाई.

 

नंगा करके बेरहमी से पिटाई, खींची गईं तस्वीरें! मछुआरों ने बांग्लादेश में झेली दिल दहला देने वाली क्रूरता

इसे भी पढ़े..  Funny Jokes: ...जब टीचर ने छात्र से पूछा आप कॉलेज क्यों आते हैं? मिला ऐसा गजब जबाव, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 

हत्या की योजना और धमकी
हत्या की साजिश की शुरुआत तब हुई जब ओमराज ने बलजीत को शराब पीने के लिए अपने साथ ठेके पर बुलाया. वहां दोनों ने शराब पी और ओमराज ने बलजीत को जान से मारने की धमकी दी. बाद में उसे उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

homecrime

गर्लफ्रेंड से अफेयर का शक हुआ खौफनाक, पहले पिलाई शराब,फिर कर दी दोस्त की हत्या

Source link


खबर शेयर करें