इंसानियत की मिसाल! 11 साल से लोगों की जान बचा रहा यह शख्स, सड़क सुरक्षा के लिए खुद के पैसे करता है खर्च
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के लोगों में सेवा भाव देखने को मिलता है जब कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो सभी लोग मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं. बुरहानपुर जिले के लालबाग क्षेत्र में रहने वाले समाजसेवी अमर यादव हर समय सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए काम करते हैं. उनके द्वारा जहां पर भी महोते हैं या इस तरह की सूचना मिलती है वहां पर अपनी खुद की राशि खर्च कर मरम्मत करवा देते हैं.
अमर पिछले 11 वर्षों से इस तरह की मदद के काम कर रहे हैं. जब उनके सामने एक व्यक्ति की इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढे में मोटरसाइकिल जाने से दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसके बाद से उन्होंने प्रण लिया कि मैं अब इस तरह के यदि शहर में गड्ढे दिखाई देते तो वहां पर मरम्मत करने का काम करूंगा तो यह अपने स्वयं की खर्च की राशि से मदद कर रहे हैं.
समाजसेवी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब समाजसेवी लालबाग के चिंचाला क्षेत्र में रहने वाले अमर यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि 11 साल पहले जब मैं इंदौर इच्छापुर हाईवे पर मोटरसाइकिल चला रहा था. तब मेरे सामने गड्ढे के कारण एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई थी. तब मैंने यह प्रण लिया कि हो सके छोटी-मोटी मदद करूंगा लेकिन अपने घर खर्च की जो भी राशि बचाऊंगा उसे हर साल गड्ढे भरने का काम करूंगा. मैंने अपने घर के आसपास से काम को शुरू किया था. आज पूरे शहर में इस तरह की मदद करता हुं. अभी फिलहाल में मैने लालबाग कुंडी भंडारा मार्ग और सिंधी बस्ती मार्ग कपर गड्ढे भरे थे. हर वर्ष करीब 1 लाख रुपए की राशि से सामग्री खरीदता हूं. किसी से कोई राशि नहीं लेता हूं. मेरे स्वयं की राशि लगाकर ही गड्ढे भरने का काम करता हूं.
प्रशासन कर चुका है सम्मानित
समाजसेवी अमर यादव को जिले की करीब एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन समाजसेवी संस्थाएं और जिला प्रशासन भी इस कार्य के लिए सम्मानित कर चुके हैं. समाज सेवी संगठन का कहना है कि ऐसा कार्य लोग अक्सर जिला प्रशासन से ही करवाने की आस लगाते हैं कि गड्ढे भर जाएं. रोड बन जाएं. यह ऐसे समाज सेवी है कि जो अपने स्वयं की राशि खर्च कर गड्ढे भर देते हैं और रोड का निर्माण करवा देते हैं, जिससे जिले में हादसों में कमी आती है. 11 साल में इस शख्स ने करीब 11 लाख रुपए खर्च किए हैं.