अग्निवीर शारीरिक परीक्षा : अग्निवीर भर्ती के लिए सागर आने वाले युवाओं के लिए निशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था, इन नंबरों पर करें संपर्क

खबर शेयर करें

सागर : अग्निवीर भर्ती में फिजिकल टेस्ट देने सागर आ रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. सागर पहुंचने पर इस बार उन्हें रहने खाने जैसे इंतजाम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. समाजसेवी ग्रुप के द्वारा इन युवाओं के लिए स्टेशन पर उतरने के बाद भर्ती स्थल तक पिक एंड ड्रॉप (लाने और छोड़ने) अपनी वाहन से किया जाएगा. इतना ही नहीं कड़कड़ाती ठंड से बचने रहने का इंतजाम होगा और भोजन की व्यवस्था भी रहेगी जिस स्थान पर उनके लिए रोका जा रहा है. वहां दरी कंबल के साथ अलाव भी रहेगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर संपर्क करके कोई भी युवा आने-जाने और रहने खाने की व्यवस्था का लाभ उठा सकता है. और यह सभी पूरी तरह से निशुल्क है.

इसे भी पढ़े..  मेडिकल कैंप: 210 दिव्यांगों का बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र

मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें 

रेलवे स्टेशन से आने जाने के लिए लकी नायक 6266396297, संदीप राय 8319180013 से संपर्क कर सकते हैं. खाने और रुकने के लिए अभिषेक दुबे 7999449388, जय सिंह 9111211108 से संपर्क कर सकते है.

500 पदों पर अग्निवीरो का सिलेक्शन 

बता दे की देश की रक्षा में तैनात करने के लिए 500 अग्नि वीरों का चयन किया जाना है इसके लिए 9000 से अधिक अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट और मेडिकल देने के लिए सागर आ रहे हैं 6 जनवरी यानी कि आज से 13 जनवरी तक यह भर्ती रैली चलेगी. इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी और सागर शामिल हैं. सागर के मुख्य बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से भर्ती स्थल की दूरी 10 किलोमीटर है. जहां पर टैक्सी ऑटो से आसानी से पहुंचा जा सकता है. लेकिन बाहर से आने वाले लोगों से कभी-कभी यह मनमाने पैसे वसूल करते हैं. रुकने के नाम पर भी लाज या होटल वाली दोगुना किराया लेते हैं.

इसे भी पढ़े..  रीवा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी और सताएगी शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Source link


खबर शेयर करें