इस नेशनल हाईवे की देखभाल करता है पूरा गांव, हर घर से होती है गड्ढे भरने में मदद, बेहद रोचक कहानी
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का लोनी गांव मिसाल बन गया है. इस गांव के लोग हादसों को रोकने के लिए खुद की जेब ढीली करते हैं और नेशनल हाईवे बर बने गड्ढों को भरते हैं. आसपास से कहीं भी गांव के लोगों को इस तरह की सूचना मिलती है तो वे मदद करने के लिए खड़े हो जाते हैं. इसमें करीब 100 से अधिक लोगों की एक टीम बनी हुई है. बीते तीन साल से ये लोग ऐसे ही मदद कर रहे हैं.
लोनी गांव के ग्रामीण हेमंत पाटिल ने लोकल 18 को बताया कि यह अंकलेश्वर नेशनल हाईवे है, यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. इस कारण लोग गिरने से घायल हो रहे थे. जब हमने जिला प्रशासन के संज्ञान में ये मामला डाला तो प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. हम सभी ग्रामीणों ने बैठक की और निर्णय लिया कि अपने खर्च से गड्ढे भरेंगे. सभी की सहमति मिली और बढ़-चढ़कर सहयोग दिया. पहले वर्ष में ₹100000 एकत्रित कर कर गड्ढे भरे थे. अब हम 3 साल से गड्ढे भरने के काम कर रहे हैं.
बरसात में होते हैं सबसे अधिक गड्ढे
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में सबसे अधिक गड्ढे हो जाते हैं. इस कारण हमने 3 साल में करीब 3 लाख रुपये एकत्रित कर गड्ढे भरे हैं. आगे भी हमारा यही संकल्प है कि गांव में कोई भी दुर्घटना का शिकार न हो, इसके लिए हम जैसे ही गड्ढा होता है तो भरने का कार्य शुरू करते हैं. सीमेंट, रेती, गिट्टी, कंक्रीट हमारे द्वारा खरीद कर लाई जाती है. मजदूरों से काम करवाया जाता है. गांव में करीब हमारे यहां पर 1,000 मकान हैं, सभी लोग इस कार्य के लिए मदद करते हैं.