बुरहानपुर का पानी वाला बाबा:एक हादसे ने बदल दी अमर की जिंदगी, 20 साल से लोगों को फ्री में पिला रहे पानी
बुरहानपुर: एक घटना ने इस शख्स की ज़िंदगी बदल दी और आज वह पिछले 20 वर्षों से लोगों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराकर मिसाल कायम कर रहे हैं. यह कहानी है बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र के समाजसेवी अमर यादव की, जिन्हें जिले में “पानी वाले बाबा” के नाम से जाना जाता है.
अमर यादव ने वर्ष 2005 में एक दर्दनाक अनुभव से प्रेरित होकर लोगों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. आज, वह हर साल करीब 2 लाख रुपये खर्च कर चार टैंकरों के माध्यम से बुरहानपुर के कई इलाकों में पानी पहुंचाते हैं. उनकी यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है—पानी से लेकर, टैंकर के पेट्रोल और ड्राइवर की लागत तक, सब कुछ वह स्वयं वहन करते हैं.
कैसे बदली घटना ने ज़िंदगी
लोकल 18 से बातचीत में अमर यादव ने अपनी प्रेरणा का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमारा परिवार खेती-किसानी करता था और हमारे पास कई जानवर थे. गर्मियों में पानी की कमी के कारण हम भाई-बहन बैलगाड़ी से 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाकर पिलाते थे. एक बार, पानी की कमी के कारण हमारे एक पशु की मौत हो गई. यह घटना मेरे दिल पर गहरी छाप छोड़ गई. तभी मैंने तय किया कि समाज में पानी की समस्या दूर करने के लिए कुछ करूंगा.
अमर यादव ने शुरुआत में एक टैंकर खरीदा, लेकिन आज उनके पास चार टैंकर हैं, जिनसे वह ज़रूरतमंदों को पानी उपलब्ध कराते हैं. चाहे शादी-विवाह हो, गर्मियों में किसी इलाके में पानी की किल्लत हो, या फिर कोई अन्य शुभ अवसर—अमर यादव के टैंकर हमेशा मदद के लिए पहुंचते हैं.
सम्मान और समर्पण
अमर यादव के इस अनोखे सेवा कार्य के लिए उन्हें अब तक एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों और जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. उनका दावा है कि उन्होंने 20 वर्षों में इस सेवा पर 40 लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं. अमर यादव कहते हैं कि मेरा संकल्प है कि जब तक मैं जीवित हूं, तब तक यह कार्य करता रहूंगा. मेरी सबसे बड़ी खुशी लोगों को राहत पहुंचाना है.
समाजसेवा का प्रेरणास्त्रोत
अमर यादव की यह कहानी सिर्फ सेवा का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे एक व्यक्ति अपने दृढ़ संकल्प और मानवीय सोच से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. बुरहानपुर के “पानी वाले बाबा” एक सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं.