चलो…आज साथ पढ़ते है, फिर लड़की को भेजी ऐसी लोकेशन, किताब की जगह खोलने लगा कपड़े
लड़कियों के लिए अब दुनिया का कोई कोना सेफ नहीं रहा है. चाहे घर की चारदीवारी हो या बाहर की दुनिया, लड़की की अस्मत से खिलवाड़ करना मर्दों के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है. इसकी बड़ी वजह है कानून का सख्त ना होना. सजा मिलते-मिलते इतना समय बीत जाता है कि आरोपियों को अपना जुर्म भी याद नहीं रहता. बीते साल कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई वारदात ने भारत को दहला दिया था. अभी इस मामले को सॉल्व भी नहीं किया गया है कि ग्वालियर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आ गया.
मामला रविवार का बताया जा रहा है जहां एक मेडिकल स्टूडेंट को उसके दोस्त ने पढ़ाई करने के बहाने सरकारी मेडिकल कॉलेज के सुनसान हॉस्टल की ईमारत में बुलाया. इसके बाद धमकी देकर छात्र ने छात्रा के साथ रेप किया. हालांकि, इसके अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पीड़िता और अपराधी दोनों की उम्र पच्चीस साल बताई जा रही है.
साथ करते थे पढ़ाई
मामले की जानकारी देते हुए सिटी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अशोक जेडन ने कहा कि पीड़िता और आरोपी दोनों साथ पढ़ाई करते थे. पीड़िता को एक एग्जाम में शामिल होना था और वो गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. आरोपी भी जूनियर डॉक्टर था जो पीड़िता के साथ ही पढ़ाई कर रहा था.
खंडहर में पढ़ने बुलाया था
आरोपी ने छात्रा को साथ पढ़ने के लिए बुलाया था. इसके लिए उसने छात्रा को लड़कों के पुराने हॉस्टल में बुलाया था जो काफी समय से खाली था. जब छात्रा वहां पहुंची यो आरोपी ने उसे धमकाकर और द्वारा कर उसके साथ रेप किया. मामले को लेकर पीड़िता ने कंपू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया.