दो दोस्तों की कारस्तानी: 10वीं पास लड़का, कभी था वेटर, बन गया करोड़पति, जीने लगा लग्जरी लाइफ, लुट गए गरीब
मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो दोस्तों ने ऐसी कारानामा किया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इन 2 लड़कों ने मिलकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. ये तो दोस्त हैं आदित्य पालीवाल और अजय राठौर. इन आरोपियों ने निवेश का झांसा दिया. फिर कई लोगों से पैसे ऐंठ लिए. इन्होंने लोगों को सपना दिखाया कि कुछ साल इनवेंस करो, फिर पूरी जिंदगी मजे ही मजे. ठगी के पैसों से अजय ने लाखों का कार खरीदी. आदित्य गनमैन रखने लगा. अब पुलिस ने दोनों पर शिकंजा कस लिया है. उनके ब्लैकमनी की जांच कर रही है.
मंदसौर पुलिस ने कम समय में पैसे दोगुना करने और प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. क्रॉनिक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए अजय राठौर और आदित्य पालीवाल नाम के दो युवकों ने कई लोगों को अपने झांसे में लिया. हैरानी कि बात तो ये है कि अजय सिर्फ 10वीं पास है. वो कभी वेटर का काम किया करता था. फिर जालसाजी से कमाई कर लग्जरी लाइफ जीने लग गया.
दोनों आरोपी फरार
बदमाशों ने हर महीने 8 फीसदी ब्याज देने का लालच देकर लोगों से अपनी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करवा लिया. इसके अलावा प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी की गई. अभी तक जो पुलिस की जानकारी में मामला सामना आया है उसमें 17- 18 लोगों ने पुलिस को आवेदन दिया था जिसमें लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह मामला 25 करोड़ तक जा सकता है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
कौन हैं अजय और आदित्य
अजय राठौर मंदसौर के मल्हारगढ़ और आदित्य पालीवाल पिपलियामंडी का रहने वाला है. दोनों ने मिलकर कई लोगों को चूना लगाया. दोनों बचपन के दोस्त हैं. बताते हैं कि 10वीं पास अजय ने मुंबई में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ली थी. आदित्य 12वीं पास है. निवेश के नाम पर दोनों ने धोखाधड़ी करने शुरू कर दिया. अजय महंगी महंगी गाड़ियों में घूमता था, तो आदित्य गनमैन लेकर चलता था. लोग इनकी शानो-शौकत देखर भरोसा कर लेते थे. फिर पैसे निवेश करते थे. अब पुलिस इस पूरे रैकेट की जांच कर रही है.