ये है मटर वाली हाईवे, सड़क पर यूं फेंके हैं मटर के बोरे, बीच रास्ते तौलकर हो रही खरीद-बिक्री

खबर शेयर करें

आमतौर पर कहीं भी सब्जी मंडी ऐसी जगह लगाया जाता है, जहां किसानों को अपनी सब्जियां बेचने में सुविधा हो. साथ ही लोग आराम से खरीददारी भी कर पाएं. अक्सर ये मंडियां खेतों में लगाई जाती है. बड़े से स्पेस में सब्जियां फैलाकर उसका मोलभाव किया जाता है. इसके बाद जिसे जितनी सब्जियां लेनी होती है, उतनी खरीद कर लोड कर लेता है. मंडी में ज्यादातर थोक विक्रेता आते हैं. ये बड़ी मात्रा में सब्जियां खरीदकर ले जाते हैं.

लेकिन जबलपुर में आपको अजीब-सी स्थिति इन दिनों देखने को मिलेगी. सर्दियों में मटर की बिक्री काफी हो रही है. ऐसे में कई मटर मंडियां हाईवे पर ही खोल दी गई हैं. बीच रास्ते मटर फैलाकर इसका मोलभाव किया जा रहा है. इस वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है और कई लोग इसमें फंस गए हैं.

इसे भी पढ़े..  विश्व हिंदी दिवस अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने दिए हैरान कर देने वाले जवाब ट्रेन का हिंदी मतलब सिनेमा और सेल्फी ट्रेंडिंग सामान्य ज्ञान के सवाल

दिख रहा ऐसा नजारा
मंडी की जगह किसान हाईवे पर ही मटर बेचते नजर आ रहे हैं. आपको जबलपुर-भोपाल हाईवे पर ऐसी तस्वीर नजर आ जाएगी. सड़क पर ही मटर फैले हैं और वहीं रखे तौल कांटा से वाहन की तुलाई कर मटर की लोडिंग की जा रही है. इसकी वजह से आमजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर मटर की खरीद-बिक्री के लिए रुके लोगों की वजह से जाम की स्थिति बन रही है. इसके अलावा सहजपुर और औरिया मटर मंडी का भी ऐसा ही हाल है. नागपुर-रीवा हाईवे इन मंडियों की वजह से जाम हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े..  मकर संक्रांति पर खास मिठाई, साल में एक दिन खाई जाती है गढ़िया गुल्ला और तिल के लड्डू, बुंदेलखंड से जुड़ी है परंपरा

किसानों ने बताई समस्या
जब मटर मंडी के हाईवे पर चलने की बात कलेक्टर दीपक सक्सेना को पता चली तो वो खुद वहां पहुंचे. उन्हें व्यापारियों ने बताया कि बारिश की वजह से मंडी परिसर में कीचड़ भर गया है. इसकी वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है. जगह ना होने की वजह से मज़बूरी में हो हाईवे पर मटर बेच रहे हैं. इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत मंडी की स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया. अब इसके ऊपर उचित कार्यवाई की जा रही है.

Source link


खबर शेयर करें