NEET PG 2024 : नीट पीजी सीट आवंटन पर रोक, दोबारा खुलेगी रजिस्ट्रूेशन विंडो
NEET PG 2024 : मध्य प्रदेश में चल रही नीट पीजी काउंसलिंग 2024 को लेकर बड़ा अपडेट है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दूसरे चरण के सीट आवंटन पर रोक लगा दी है. जस्टिस एसए धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता डॉक्टरों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोलने और दूसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल करने के लिए डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और डीएमई को नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब मांगा है.
नीट पीजी सीट आवंटन पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका डॉ. आयुष श्रीवास्तव एवं 14 अन्य डॉक्टरों ने दायर की है. इससे पहले 4 जनवरी को नीट पीजी काउंसलिंग कटऑफ पर्सेंटाइल घटा दिया गया था.
नीट पीजी क्वॉलिफाइंग पर्सेंटाइल घटाकर सामान्य और EWS के उम्मीदवारों के लिए 15 और आरक्षित श्रेणी के लिए 10 कर दिया गया है. कटऑफ कम होने के बाद कई नए उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र हो गए है. हालांकि नीट पीजी काउंसलिंग का दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है. सीट आवंटन रिजल्ट 7 जनवरी को आना था. लेकिन याचिकाकर्ताओं ने अदालत से कहा कि कटऑफ कम होने के बाद उन्हें भी इस काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए.