अलीगढ़ के शूटर, उज्जैन में प्लानिंग, फिर 1.5 लाख में डॉक्टर पति का सौदा, पढ़ें पत्नी और लवर की खौफनाक साजिश

खबर शेयर करें

 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में क्लीनिक में घुसकर होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. अब इस पूरे केस का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी को पहले गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच उज्जैन के पहले वाले पेशे से वकील संतोष नाम के शख्स ने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया. डॉक्टर की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी वकील ने मिलकर ही की थी. दोनों काफी समय से एक दूसरे से कॉन्टैक्ट में थे. सीडीआर और चैट से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.

इसे भी पढ़े..  गांव के लोगों का पैसा लेकर फरार हुआ पोस्ट मास्टर, सुकन्या योजना समेत हजारों रुपए डूबे

मालूम हो कि इंदौर में 27 दिसंबर को होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. हत्या की साजिश अवैध संबंधों का विरोध करने को लेकर की गई थी. मृतका की पत्नी सोनाली और उसके प्रेमी वकील संतोष शर्मा ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. वकील संतोष ने अपने साथ पढ़े अलीगढ़ के दोस्त से मदद मांगी तो उसने डेढ़ लाख रुपये में 2 शूटरों को सुपारी दे दी. पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़े..  रायपुर : कक्षा 5वीं एवं 8वीं की समय-सारिणी जारी

पुलिस ने किया मामले का खुलासा
दरअसल 27 दिसंबर की देर रात 10 बजे के लगभग होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लिनिक में मरीज बनकर आए 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की एसीपी रुबिका मिज़वानी ने बताया कि हत्याकांड में सबसे पहले वकील की पत्नी सोनाली साहू को गिरफ्तार किया था. वहीं रविवार को 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 2 आरोपी अलीगढ़ के थे.

इसे भी पढ़े..  सतना मौसम अपडेट बेमौसम बारिश से मचा हड़कंप, लोगों की परेशानी बढ़ी बारिश और ठंड बढ़ने से बढ़ी परेशानी

ये भी पढ़ें: पहले चोरी, फिर सीनाजोरी, प्रोफेसर की कार को बाइक ने मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने की फायरिंग

इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा इंदौर कोर्ट में पेश हो गया है. शूटर से हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया गया है. वहीं फिलहाल इस केस में शामिल एक शूटर फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश आकर रही है. अवैध संबंधों के चलते इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस शुरुआती समय से ही लगातार अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही थी.

Source link


खबर शेयर करें