कॉलेज फीस भरने का था आखिरी दिन, घर से मिले 40000, फिर हार गया गेम, IIT इंदौर के स्टूडेंट के साथ हुआ क्या था

खबर शेयर करें

 

इंदौर. कहा जाता है नशा हमेशा बर्बादी की ओर लेकर जाता है. फिर वो किसी भी चीज का हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है आईआईटी इंदौर से. यहां गरीबी से लड़ते हुए आईआईटी तक का सफर तय करने वाले एक होनहार छात्र को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई. उसने परेशानियों से हार मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह छात्र पढ़ाई में काफी बेहतर था. पर ऑनलाइन गेमिंग में उसने अपनी फीस तक गवां दी. इससे परेशान होकर शुक्रवार देर रात उसने अपनी जान दे दी. आत्महत्या से पहले उसने अपने स्टेटस पर ऑनलाइन गेम किलर और सुसाइड के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़े..  शरणजीत होटल में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर फिर नए खुलासे हुए

दरअसल आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित कैंपस में शुक्रवार देर रात विक्रम सारा भाई हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने कमरे में फंसा लगाकर अपनी जान दे दी. रोहित तेलंगाना का रहने वाला था. वो आईआईटी में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था.

दोस्तों ने बताई चौंकाने वाली कहानी

रोहित के रूममेट और दोस्तों के मुताबिक रोहित एक दिन पहले ही अपने घर से लौटा था. 3 तारीख से रजिस्ट्रेशन की डेट शुरू हुई थी. कॉलेज की फीस भरने का अंतिम दिन था. रोहित के घर वालों ने उसे करीब 40000 रुपये दिए थे, लेकिन वह ऑनलाइन गेम में यह पैसे हार गया था. इसके बाद वो काफी परेशान था. वहीं परिवार जनों के अनुसार ऑनलाइन गेम के साथ रोहित पर एकेडमिक प्रेशर भी था. वह हॉस्टल की व्यवस्थाओं से भी परेशान था. लगातार मानसिक तनाव के चलते रोहित ने यह कदम उठाया है.

इसे भी पढ़े..  बिना हेलमेट नहीं चलेगी बाइक, सातवीं के छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस, सड़क हादसों को रोकने की पहल

ये भी पढ़ें: IIT Indore: ऑनलाइन बेटिंग में फंस गया स्टूडेंट, फोन पर लगाया वॉलपेपर, फिर किया कुछ ऐसा, दंग रह गए दोस्त

आईआईटी इंदौर के ज्वॉइंट रजिस्टर सुनील कुमार के अनुसार रोहित एक अच्छा सपोर्ट पर्सन था और एक अच्छा छात्र था. हालांकि उसे आईआईटी के अकादमिक कलर में ढलने में समय लग रहा था लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा था. ऑनलाइन गेमिंग के चलते आत्महत्या का कारण सामने आया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रोहित के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े..  छतरपुर में वन स्टॉप सेंटर की 10 फीट की दीवार फांदकर नाबालिक फरार, परिजनों ने कर्मचारियों पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

 

Source link


खबर शेयर करें