बिल्डर, दलाल, पटवारी, इस तिकड़ी से क्यों परेशान हैं भोपाल के किसान, चौंका देगी वजह

खबर शेयर करें

 

भोपाल. बिल्डर, दलाल, पटवारी… किसानों की जमीनों पर भारी. राजधानी भोपाल के खजूरीकलां इलाके में सैकड़ों किसान इस तिकड़ी से परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि पटवारी और आरआई  उनकी जमीनों को जानबूझकर पहले राजस्व के मामलों में फंसा देते हैं. इसके बाद बिल्डर्स के दलाल एक्टिव हो जाते हैं. फिर जमीन मालिक किसान पर दबाव बनाते हैं कि वे अपनी ये जमीन उन्हें बेच दें, कानून मामला वे निपटा लेंगे. यह पूरा खेला एक दो नहीं बल्कि इलाके के कई किसानों के साथ हुआ है.

इसे भी पढ़े..  एक ईवीएम में अध्यक्ष और पार्षद के लिए 11 फरवरी को मतदान करेंगे मतदाता

न्यूज 18 की टीम राजधानी भोपाल के खजूरीकला इलाके में पहुंची, जहां किसानों ने बताया कि वे तहसीलदार, पटवारी और आरआई से लगातार परेशान हैं. वे जमीन को जानबूझकर विवाद में उलझा देते हैं. इसके बाद शुरू होता है दबाव बनाने, रिश्वत मांगने, सीमाकंन में जमीन को उलझा देने की धमकी का खेल. कई दिनों तक परेशान किसान आखिर अपनी सुनवाई ना होने पर जमीन को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े..  भोपाल का शाही हमाम: थकान दूर करने और सुकून पाने के लिए रॉयल जगह, नवाबों से जुड़ा है इतिहास

राजस्व निरीक्षक ने दी सफाई

वहीं पूरे मामले पर जब राजस्व निरीक्षक अतुल दुबे से पूछा गया कि ये क्या गड़बड़ झाला है तो वे सफाई देने लगे. इस पूरे मामले के पीछे किसानों का कम पढ़ा लिखा होने को वजह बताते नजर आए. उनका कहना है कि हमने नक्शे में चढ़ा दिया, लेकिन ऑनलाइन प्रोसीजन में पूरे प्रदेश में समस्या आ रही है. उस पर भी काम चल रहा है. किसानों द्वारा लगाए सभी आरोप बेबियाद हैं. मेरे क्षेत्र के जो भी किसान आएंगे, उनकी जो समस्या रहेंगी, उनका समाधान किया जाएगा.

इसे भी पढ़े..  संदेह के घेरे में हैं 400+ लोग, इनको मिला 'देश निकाला' का फरमान, अभी बड़ी लंबी है कार्रवाई की फेहरिस्‍त

ये भी पढ़ें: कॉलेज फीस भरने का था आखिरी दिन, घर से मिले 40000, फिर हार गया गेम, IIT इंदौर के स्टूडेंट के साथ हुआ क्या था

प्रदेश सरकार एक तरफ तो पूरे प्रदेश में राजस्व अभियान चला रही है. सायबर तहसीलें खोली जा रही हैं. लेकिन इससे सुधार होना तो दूर किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.

 

Source link


खबर शेयर करें