8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट..फिर दे दी जान, शिक्षिका की मौत के बाद सामने आए 2 Video, आप भी देखें ठगों की चाल
रीवा: मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. ऑनलाइन ठंग अब लोगों को सिर्फ लूट नहीं रहे, उनकी मौत का कारण भी बन रहे हैं. मऊगंज में भी कुछ ऐसा हुआ. यहां 8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद एक लेडी टीचर ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड से परेशान होकर उसने जान दी है. बदमाश लगातार फोन कर उसे धमका रहे थे. कह रहे थे कि उसने चोरी का सामान मंगाया है. इस मामले में FIR दर्ज होने पर गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने महिला को दो वीडियो भी भेजे, जिसमें पुलिस और आर्मी जैसी वर्दी पहने लोग नजर आ रहे हैं. ये सब देख वह घबरा गई. परेशान होकर रविवार शाम को उसने जहर खा लिया. परिजन उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. बदमाशों ने 22 हजार रुपये भी ट्रांसफर करवाए. महिला टीचर का नाम रेशमा पांडे (35) था. वह मऊगंज के पन्नी के हाई स्कूल में गेस्ट टीचर थीं. लगातार धमकी से वह इतनी डर गईं कि बदमाशों के भेजे स्कैनर पर 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे.
49 सेकंड और 29 सेकंड के दो वीडियो
पहला वीडियो 49 सेकंड का है, इसमें पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग बैठे हैं, वे आपस में बात कर रहे हैं. वीडियो में ये कहा जा रहा है- ‘आप हमारे कस्टमर हैं. आपको बताना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि पुलिसवालों ने हमें पुलिस स्टेशन में बुलाया था. ये वीडियो बनाकर आपको भेज रहा हूं. सभी पुलिसवाले इकट्ठा हैं, क्योंकि आपके ऊपर एफआईआर हो चुकी है. वे बोल रहे हैं, आपका ये जो सामान है. कहीं चोरी का तो नहीं है, जो आप नहीं ले रहे. आप इसे लीजिए, वरना वे बोल रहे हैं. आप पर एफआईआर हो चुकी है.’
पुलिसवाले आपके एड्रेस पर आएंगे
वीडियो में आगे कहा, ‘FIR की फोटोकॉपी लेकर मैं आपको भेज रहा हूं. आपका एड्रेस पुलिस वालों को दे दिया है. आप जानें और पुलिस वाले जानें. आपको उठाएंगे और जेल में डालेंगे. उसमें हमारी जिम्मेदारी नहीं है. अब आपकी जिम्मेदारी है. आपका नंबर पुलिस वालों को दे दिया है. अब आप चाहे अपना मोबाइल बंद कर लें. ये पुलिसवाले आपके एड्रेस पर आएंगे और आपको जेल में डालेंगे’.
दूसरे वीडियो में ये कहा…
दूसरा वीडियो 29 सेकंड का है. इसमें कुछ लोग पुलिस और आर्मी की वर्दी पहने खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में कहा जा रहा है, ‘आपकी लाइफ खराब हो गई है. अब आपको पता चल जाएगा. इंडियन आर्मी का पावर क्या होता है. आपको 50 हजार का जुर्माना हो जाएगा. 2 महीने की जेल और 7 दिन की रिमांड. आपके आधार कार्ड पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हो गई है. अब आप देख लेना अच्छे से.’
ऑनलाइन 50 हजार मांगे
महिला के देवर विनोद पांडे ने बताया कि भाभी रेशमा पांडेय से ऑनलाइन 50 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. उन्होंने 22 हजार रुपए दे दिए थे. एक दिन किसी आंचल तिवारी के साथ में भी गई थीं. बार-बार कॉल आ रहा था. रविवार शाम को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. डिजिटल अरेस्ट वाले कहते थे कि रुपए ट्रांसफर कर दो, नहीं तो केस दर्ज करा देंगे. बदमाश मोबाइल पर फोटो और वीडियो भी भेज रहे थे.
साइबर सेल कर रही जांच
वहीं मामले में मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा, कि टीचर को पार्सल लेने के लिए कहा जा रहा था. बदमाशों का कहना था कि पार्सल नहीं लिया तो चोरी का केस चलेगा. उनसे पैसों की भी मांग की गई थी. मामले में साइबर सेल के जरिए जांच कराई जा रही है.