ससुराल में रात को घूमती थी ‘मंजुलिका’, थर-थर कांपते थे सास-ससुर, पुलिस आई तो हंसने लगी बहु!

खबर शेयर करें

भोपाल फैमिली कोर्ट में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक ससुराल पक्ष ने अपनी बहु पर भूत बनकर उन्हें डराने का आरोप लगाया. मामले की तह तक जाते ही सभी हैरान रह गए.

ससुराल में घूमती थी 'मंजुलिका', कांपते थे सास-ससुर, पुलिस देख हंसने लगी बहु!ससुराल में काम से बचने के लिए बहु ने अपनाया अनोखा तरीका (इमेज- फाइल फोटो)

एक लड़की मन में कई अरमान सजा कर अपने ससुराल जाती है. वहां पति का प्यार मिलेगा, ससुराल वालों का लाड मिलेगा, ये सोचकर ही वो अपने नए घर में कदम रखती है. लेकिन ज्यादातर लड़कियों के सपने ससुराल जाते ही टूट जाते हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारियों में बहु ऐसा फंसती है कि मायके की राजकुमारी ससुराल की नौकरानी बन जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल में रहने वाली एक महिला के साथ. लेकिन इस महिला ने आगे जो किया, वो और हैरान करने वाला था.

इसे भी पढ़े..  पीला बोरा लेकर डीएम ऑफिस में घुसा युवक, चेक करते ही चौंक गए सिपाही, कलेक्टर बोलीं- अभी के अभी इनका...

 

भोपाल फैमिली कोर्ट में एक परिवार अपनी बहु की शिकायत ;लेकर पहुंचा. ससुराल वालों का आरोप था कि उनकी बहु ने उन्हें भूत बनाकर खूब डराया है. इसकी वजह से उन्हें कई रात नींद नहीं आई. मानसिक यातना हुआ. जब बहु से इसके बारे में पूछा गया तो उसने जो जवाब दिया, उसने कोर्ट के जज को भी हैरान कर दिया. आइये आपको बताते हैं ये पूरा मामला.

 

हो चुकी थी परेशान
भोपाल फैमिली कोर्ट में एक ससुराल पक्ष ने अपनी बहु पर अजीबोगरीब आरोप लगाए. साथ ही तलाक की डिमांड की. पति ने भी अपने घरवालों का साथ दिया और बीवी से तलाक मांगा. फैमिली कोर्ट ने इस मामले को सुलझाने के लिए पति-पत्नी को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया. बातचीत में पता चला कि काफी समय से महिला अपने ससुराल वालों को भूत बनकर रात को डराती थी. वजह पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके ससुराल वाले उससे दिनभर काफी काम करवाते थे. ऐसे में मन बहलाने के लिए उसने उन्हें रात को डराना शुरू किया.

इसे भी पढ़े..  भोपाल में अनोखा टूर्नामेंट; धोती पहनकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी, संस्कृत में लाइव कॉमेंट्री!

 

उलटा पड़ गया दाव
महिला ने कहा कि ससुराल में काम करने की वजह से उसे पति के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता था. पहले उसने कमरे में आईने के सामने बड़बड़ाना शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे अपने ससुराल वालों को डराने लगी. लेकिन ऐसा करते-करते उसका पति उससे डरने लगा और तलाक के लिए अर्जी लगा दी. इस खुलासे के बाद ये तलाक केस चर्चा में आ गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो हंसे या हैरानी जताए.

इसे भी पढ़े..  तेज रफ्तार बना कहर, दो की मौत, दो लोग हुए घायल।

 

homemadhya-pradesh

ससुराल में घूमती थी ‘मंजुलिका’, कांपते थे सास-ससुर, पुलिस देख हंसने लगी बहु

Source link


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
20:52