फेमस अस्पताल का नया कारनामा, डिलीवरी के बाद महिला के पेट में छोड़ी खतरनाक चीज, दूसरी प्रेग्नेंसी में हुआ खुलासा

खबर शेयर करें

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर का संजय गांधी अस्पताल अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार फिर अस्पताल अपने एक नए कारनामे पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, संजय गांधी अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला आई थी. महिला का बच्चे को जन्म दिया. परिवार का आरोप है कि डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टरों ने टांका लगाने वाली पिन महिला के पेट में भी छोड़ दी थी.

सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि पेट में पिन होने की जानकारी करीब 2 साल बाद तब हुई जब महिला की दूसरी डिलीवरी हुई. परिवार का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चा इसी पिन से घायल हो गया. उसके पूरे शरीर में पिन से चोट पहुंची है. इसके चलते डाक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा है.

इसे भी पढ़े..  8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट..फिर दे दी जान, शिक्षिका की मौत के बाद सामने आए 2 Video, आप भी देखें ठगों की चाल

महिला के पेट में था दर्द
रीवा के घोघर मोहल्ले की रहने वाली हिना खान की पहली डिलीवरी 5 मार्च 2023 को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हुई थी. तब जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य थे. डिलीवरी के कुछ दिनों बाद महिला को अस्पताल ने डिसचार्ज कर दिया गया. घर आने के बाद महिला के पेट में दर्द उठने लगा. उसने डॉक्टरों को भी दिखाया. तो उसे यह कहा गया कि टांके का धागा होगा, जो धीरे-धीरे गल जाएगा.

इसे भी पढ़े..  पति को लगा कि किसी गैर मर्द से बात कर रही है. इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी का गला रस्सी से दबा दिया

ये भी पढ़ें: 4100 KM का सफर, 6 पुलिस टीम, 575 CCTV कैमरा, आदमी से लेकर बैंक अकाउंट सबकुछ फर्जी, फिर ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

इस तरह से करीब 2 साल बीत गए और महिला की दूसरी डिलीवरी की तारीख आ गई. दूसरी डिलीवरी जिला अस्पताल में कराई गई. यहां डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों को बच्चे के साथ एक पिन मिला जो टांका लगाने के काम पर आती है. इस पिन से न सिर्फ महिला तकलीफ में रही ,बल्कि उसका नवजात बच्चा भी घायल हो गया. फिलहाल बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है, वहीं बच्चे की मां स्वास्थ्य है. स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला होने के बाद भी रीवा के अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही, जबकि डिप्टी सीएम लगातार जिले के अस्पतालों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े..  New Year: MP में यहां था डाकुओं का खौफ..अब पिकनिक स्पॉट, 2000 फीट ऊपर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

Source link


खबर शेयर करें