GATE 2025 एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर कल, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड    

खबर शेयर करें

GATE Admit Card 2025 Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल यानी 2 जनवरी, 2025 को GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का आयोजन 1 से 16 फरवरी, 2025 के बीच किया जाएगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह के सेशन में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर के सेशन में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़े..  कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया डाकमत सुविधा केंद्र का निरीक्षण

GATE 2025 एडमिट कार्ड पर ध्यान देने योग्य बातें
IIT रुड़की द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को चेक करना होगा.
उम्मीदवार का नाम: एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम और उनके माता-पिता का नाम सही ढंग से छपा होना चाहिए.
पेपर संयोजन: उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने जिस पेपर संयोजन के लिए आवेदन किया था, वही सही है.
उम्मीदवार की तस्वीर: उम्मीदवार की तस्वीर स्पष्ट और सही होनी चाहिए. यदि तस्वीर में कोई फर्क है, तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवार का हस्ताक्षर: उम्मीदवार का हस्ताक्षर आवेदन फॉर्म में किए गए हस्ताक्षर से मेल खाना चाहिए.
परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारी: उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और अन्य संबंधित विवरणों की जांच करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े..  वन रक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख, सोशल मीडिया में 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा

अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में कोई गलती नजर आती है, तो उन्हें परीक्षा से पहले इसे ठीक करवाने के लिए GATE प्रशासन से संपर्क करना चाहिए.

GATE 2025 परीक्षा विवरण
GATE 2025 के लिए कुल 30 टेस्ट पेपर आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार एक या दो पेपर के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं. परीक्षा 1 से 16 फरवरी, 2025 के बीच दो सेशनों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी ध्यान से जांच लें और किसी भी विसंगति की स्थिति में जल्दी से सुधार करवाएं.

इसे भी पढ़े..  2025 में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये 5 खास टिप्स! कुछ आदतों पर दें ध्यान; बदल जाएगी आपकी जिंदगी...

ये भी पढ़ें…
कौन है वह रेवेन्यू सेक्रेटरी, जिसके खिलाफ CBI चलाएगी मुकदमा! BE की हासिल कर चुके हैं डिग्री
सरकारी स्कूल में बनना है टीचर, तो फटाफट भर दें ये फॉर्म, नहीं तो निकल जाएगा यह बढ़िया मौका

Source link


खबर शेयर करें