MP News: सन्नाटा था रात में, चाकू था हाथ में, मारे गए तीन लोग, हत्या की वारदात में
शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरे गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साथ तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों में एक पुरुष और दो महिला शामिल हैं. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. हत्या करने के बाद हत्यारोपी 70 हजार रुपये नगद एवं सोने के आभूषण भी ले गए. अभी तक की जांच में हत्या का कोई कारण नहीं पता लगा है. हत्यारोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद तीन थानों का पुलिस बल एवं एसडीओपी एवं एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रिपल मर्डर से गांव में सनसनी मच गई है.