Balaghat News: बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

खबर शेयर करें

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड के ग्राम मोहगांव के धान खरीदी केन्द्र में कर्मचारियों के साथ 27 दिसंबर को मारपीट की गई. अब इस मामले में लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर वारासिवनी पुलिस थाना लाई. जहां से उन्हें व्यवहार न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रौनक पाटीदार के सामने पेश किया गया. सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने जमानत नहीं दिए जाने पर कंकर मुंजारे को जेल भेज दिया है. पूर्व सांसद मुंजारे को एमपीएमएलए कोर्ट जबलपुर में पेश किया जाएगा. हालांकि पूर्व सांसद पति की गिरफ्तारी के बाद बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए वारासिवनी SDOP से जमकर बहस की.

इसे भी पढ़े..  अग्निवीर शारीरिक परीक्षा : अग्निवीर भर्ती के लिए सागर आने वाले युवाओं के लिए निशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था, इन नंबरों पर करें संपर्क

आपको बता दें कि जिले में शासकीय धान खरीदी केन्द्र के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम जारी है. इन धान खरीदी केन्द्रों में किसानो से अधिक धान लेने की लगातार शिकायतें जनप्रतिनिधियो को मिल रही है. कलेक्टर ने भी इन खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर कर्मचारियो पर कार्रवाई भी की.

विधायक अनुभा मुंजारे ने किया था खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे खुद भी कई धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए गई और वहां पर अनियमितता पाए जाने पर कर्मचारियो को हिदायत भी दी. इसी दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे शिकायत मिलने पर शुक्रवार को लालबर्रा के मोहगांव के धान खरीदी केन्द्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां पर किसानों से अधिक धान लेने की बात पता चलने पर उन्होंने धान खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों को हिदायत दी और सही तौल करने के लिए कहा. चर्चा है कि इस दौरान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और कर्मचारियों से उनके साथ गए हुए कुछ युवकों की बहस हो गई. फिर कथित रूप से उन युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी.

इस पर धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और कर्मचारियों ने लालबर्रा पुलिस थाना पहुंच कर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके 3 साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था. कंकर मुंजारे को कोर्ट ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी उनकी धर्मपत्नि और विधायक अनुभा मुंजारे की एसडीओपी अभिषेक चौधरी से बहस हो गई. उनका कहना था कि जिन धाराओं में पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओं में पुलिस थाने से ही जमानत दी जा सकती है. फिर उन्हें न्यायालय ले जाने की क्या जरूरत है. फिर एसडीओपी अभिषेक चौधरी की विधायक अनुभा मुंजारे और उनके समर्थकों से बहस होने लगी.

Source link


खबर शेयर करें